विकसित भारत जी नींव को मजबूत करने वाला बजट- संजीव

इटावा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश किया। यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट है। वित्तमंत्री ने इस बार छठा बजट सदन में पेश किया। मोरारजी देसाई के बाद सीतारमण ही दूसरी वित्त मंत्री हैं, जिन्हें छह बार बजट पेश करने का मौका मिला।

भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि आज पेश हुआ बजट 2047 के विकसित भारत जी नींव को मजबूत करने वाला बजट है। ये बजट युवाओं, गरीबों, महिलाओं और किसानों को सशक्त करने वाला बजट है। बजट में घोषणा की गई है अगले पांच साल में ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2 करोड़ घर और बनाए जाएंगे। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर किया जाएगा। लखपति दीदी योजना को बढ़ावा दिया जाएगा। 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का निर्णय लिया गया है। हमारी सरकार में 1.4 करोड़ युवाओं को स्किल इंडिया मिशन का लाभ मिला है। संजीव राजपूत में कहा कि जब पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में काम शुरू किया तब देश भारी चुनौतियों का सामना कर रहा था। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जनता के हित में काम शुरू किया, जनता को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिए हैं। जबसे पीएम नरेंद्र मोदी बने है तबसे देश में नई उम्मीद जागी है। पीएम मोदी ने विकास की बात की है। केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास के मंत्र से आगे बढ़ रहीं है। वहीं डॉ. ज्योति वर्मा प्रवक्ता संस्कृत ने केन्द्र सरकार के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विकसित भारत के चार स्तंभ हैं किसान, युवा, गरीब व महिलाएं। यह बजट उन सभी को समर्पित है पिछले 10 सालों में सीढ़ी दर सीढ़ी विकास करते हुए आगे बढ़ते हुए सरकार ने सभी वर्गों के लिए काम किया है। यह बजट प्रगतिशील व सर्वसमावेशी बजट है।

Related Articles

Back to top button