बसंतोत्सव में राम कथा के आयोजन को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
*नगर की सड़कों पर उमड़ा पीत वस्त्र धारी महिलाओं का सैलाब *खटखटा बाबा की कुटिया से आरंभ होकर पूरे नगर में घूमी यात्रा
EditorFebruary 1, 2024
फोटो:- निकाली गई कलश यात्रा में रथ पर सवार बाबा कोकिल जी तथा महंत मोहन गिरी जी महाराज। कलश यात्रा में शामिल हजारों की संख्या में महिलाएं और श्रद्धालुजन
_____
__________
जसवंत नगर (इटावा) नगर के श्रद्धालुओं के आराध्य स्थल “खटखटा बाबा की कुटिया” से गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में कई हजार महिलाएं पीत वस्त्र धारण किए और अपने सिरों पर कलश रखे नंगे पांव चल रही थी।
ज्ञातव्य है कि हर वर्ष खटखटा बाबा की कुटिया पर बसंतोत्सव आयोजित होता है। जिसमें राम कथा अथवा श्री मद भागवत कथा का आयोजन होता है। इस वर्ष भी यह आयोजन किया गया है और विख्यात राम कथाचार्य श्री श्री 1008 बाबा राम जी कोकिल जी महाराज वृंदावन, लोगों को राम कथा का रसास्वादन कराएंगे। कुल मिलाकर 14 दिनों तक यह आयोजन चलेगा। बसंत पंचमी के दिन संपन्न होगा।
कलश यात्रा की शुरूआत ठीक 11 बजे हुई। बाबा की कुटिया पर सबेरे से मौजूद हजारों नर नारियों ने खटखटा बाबा की जय के साथ जय गुरुदेव के नारे महंत बाबा मोहन गिरी जी महाराज के साथ गुंजायित किए। कलश यात्रा मंडी होमगंज, नगर पालिका कार्यालय, बड़ा चौराहा, सदर बाजार, लोहा मंडी, जैन मोहल्ला, बिलैया मठ फक्कड़ पुरा, कटरापुख्ता कटरा बुलाकी दास होती हुई खटखटा बाबा की कुटिया पर आकर संपन्न हुई। जगह-जगह लोगों ने जय जय कार के बीच पुष्प वर्षा की। कोकिल जी महाराज और महंत मोहन गिरी जी महाराज की कई जगह श्रद्धालुओं ने आरती उतारी।
कुटिया के महंत मोहन गिरी जी महाराज जी ने बताया है कि कोकिल जी महाराज के श्री मुख से शुक्रवार से राम कथा आरंभ होगी,जो दोपहर में 2बजे से शाम 6 बजे तक आगामी 10 फरवरी तक चलेगी।इसके बाद बसंत उत्सव के इस कार्यक्रम में 11और 12 फरवरी की रात रासलीला का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बसंत पंचमी 14 फरवरी के दिन पूर्णाहुति तथा भंडारा प्रसाद का वितरण होगा।
कलश यात्रा में यज्ञपति पंकज पुरवार सपत्नीक साधना पुरवार के साथ सर पर रामायण धारण करके चल रहे थे।हिमांशु कुमार,अशोक गुप्ता भट्टा वाले,सुमित शुक्ला, गोविंद गुप्ता, छोटे गुप्ता, शिवस्वरूप झा, सोनू गुप्ता, आशीष गुप्ता,अंकुर वर्मा,लक्ष्मीकांत चौरसिया, नीटू पंडित, मोनू झा, विमलेश यादव, पवन गुप्ता, आशीष चौरसिया ,राजेश प्यारे,गिरिराज पंडित,राजीव माथुर, मनीष चौरसिया आदि व्यवस्था करते साथ चल रहे थे।
*वेदव्रत गुप्ता
_____
EditorFebruary 1, 2024