पंचकल्याणक एवं वेदी प्रतिष्ठा के लिए नगर में निकाली गई भव्य “घट यात्रा”
________ *आदित्य सागर महाराज घट यात्रा में शामिल थे *सैकड़ो महिलाएं घट धारण किए हुए थी *भव्य घट यात्रा की जगह-जगह अगवानी
EditorJanuary 28, 2024
_________
जसवंतनगर(इटावा)।श्री 1008 मज्जिनेंद्र नेमिनाथ स्वामी जिनबिंब पंचकल्याणक एवं वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव व विश्व शांति महायज्ञ जसवंतनगर में रविवार से घटयात्रा के साथ आरंभ हो गया।
स्थानीय जैन बाजार स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में वेदी प्रतिष्ठा के लिए आई कई मूर्तियां,जिनमे भगवान आदिनाथ और नेमिनाथ भगवान की मूर्तियां भी एक रथ पर सवार थी, जो घट यात्रा में आगे आगे चल रही थी। इन मूर्तियों के प्रदाता आराध्य जैन और शिवाकांत जैन मूर्तियों के साथ रथ पर सवार थे। इसके अलावा घटयात्रा में करीब 500 से ज्यादा जैन महिलाएं अपने सिरों पर कलश धारण किए और लाल वस्त्र पहने नंगे पांव घट यात्रा में साथ चल रही थी। आचार्य आदित्य सागर महाराज ससंघ घट यात्रा में अपनी कृपा बरसाते चल रहे थे।
घट यात्रा में दर्जनों बच्चे भी सजे धजे और हाथों में ध्वजा लिए साथ चल रहे थे। इसके अलावा सकल जैन समाज और अन्य लोग घट यात्रा में शामिल थे।जहां से भी घट यात्रा नगर की सड़कों से निकली, लोगों ने पुष्प वर्षा कर और भगवान जिनेंद्र की जय जय कार करते स्वागत किया। पंचकल्याणक में भगवान मातापिता के स्वरूप को धारण करने वाले भी एक रथ पर सवार होकर चल रहे थे।
घट यात्रा काफी विशाल और लंबी थी। जैन मोहल्ला के शौरीपुर से आरंभ होकर पूरे नगर में भ्रमण की। लुधपुरा मोहल्ला स्थित दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। जहां जय जय कर के साथ घट यात्रा का स्वागत किया गया ।महाराज आदित्य सागर तथा सभी घट यात्रा में शामिल महिलाओं और पुरुषों ने मंदिर में विराजित भगवान के दर्शन किए। इसके बाद पुनः घट यात्रा शौरीपुर पंचकल्याणक स्थल के लिए रवाना हो गई।
जुलूस में राजेश जैन, अनुपम जैन, अंकुर जैन, राजकमल जैन, आशीष जैन, एकांश जैन, अंकित जैन, मनोज जैन, प्रयाक जैन, अतुल बजाज, रोहित जैन, विवेक जैन, सचिन जैन, विनीत जैन, नीरज जैन, सौरभ जैन, मोहित जैन, प्रखर जैन, सम्यक जैन ,निकेतन जैन,अनुभव जैन, चेतन जैन, मणिकांत जैन, शिवकांत जैन, आराध्य जैन, नीरज जैन फड्डू, जितेंद्र जैन, तन्मय जैन , सुधा जैन, वीना जैन , सुप्रिया , मोनिका जैन के अलावा लुधपुरा जैन समाज के देवेंद्र जैन, वीरू जैन, सत्य प्रकाश जैन, प्रवीण जैन पिंटू ,विनोद जैन उर्फ निक्का, बल्ले जैन, अक्षत जैन, अंजली जैन के अलावा अमरनाथ गुप्ता आदि मौजूद थे।
______
*वेदव्रत गुप्ता
EditorJanuary 28, 2024