हज़रत मौला अली के जन्मदिन पर शहर में निकला जुलूस
इटावा। जूलूसे मौला अली कमेटी के तत्वावधान में हज़रत अली करम अल्लाह वजहुल करीम के जन्मदिन पर रामगंज इमामबाड़े से जुलूस मौला अली बहुत ही अदबो एहतराम व शानो-शौकत के साथ निकला।जुलूस में अकीदतमंदों ने या अली या अली की सदाये बुलंद की।जुलूसे मौला अली में शहर के विभिन्न मोहल्लों से अलम, जुल्फिकार, चौकियां, जरी, झंडे व झांकियां सम्मिलित हुई।
कमेटी के अध्यक्ष हाजी अज़ीम वारसी, सेक्रेट्री नदीम वारसी राजू के नेतृत्व में जुलूस मौला अली रामगंज इमामबाड़े से शुरू हुआ और कबीरगंज, झम्मल लाल करारी, रामगंज चौराहा, नेविल रोड, उर्दू मोहल्ला, इस्लामियां कालेज, नौरंगबाद चौराहा, पुल कहारान, तिकोनिया, नगर पालिका चौराहा, कोतवाली चौराहा, चौखर कुआं, बल्देव चौराहा, तहसील चौराहा, साबितगंज,नया शहर तिराहा, रामगंज रोड होकर अपने मुकाम रामगंज इमामबाड़े पर समाप्त हुआ। जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा। जुलूस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। जूलूस में अध्यक्ष सूफी अब्दुल सत्तार, वाईके शफी चिश्ती, आले मोहम्मद बिट्टू, शकील वारसी, जीशान वारसी, वसीम वारसी, फैजान वारसी, कलीम वारसी, शकील वारसी, निज़ामुद्दीन वारसी, मुन्ना वारसी, मुशीर वारसी, शानू वारसी, गुलाम वारिस, सलमान मेवाती, जमील वारसी, सलीम वारसी, हनी वारसी, मुमताज चौधरी, तनवीर हसन आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।