कारगिल महाविद्यालय के “शिवालय” में की गई साफ सफाई और मंदिर सजाया गया
*नगर मंडल अध्यक्ष अजय बिंदु यादव रहै मौजूद *अयोध्या में रामलला के मंदिर को लेकर भारी उत्साह
EditorJanuary 20, 2024
फोटो:- कारगिल शहीद महाविद्यालय में स्थित भगवान शंकर के मंदिर में साफ सफाई करते अजय बिंदु यादव, बाबा हरनारायण यादव, तथा श्रेयस मिश्रा
___
जसवंतनगर (इटावा)। 22 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर के उद्घाटन के ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर देश भर में उत्साह लोगों में चरम पर है।
राम भक्तों ने बताया है कि अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन देश के इतिहास का स्वर्णिम दिन है। हम सनातन और हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए इससे बड़ा और कोई दिन हो नहीं सकता है हम लोग इस वजह से देश भर में सभी मंदिरों को साफ और स्वच्छ तथा सुंदर बनाने में जुटे है।
इसी क्रम में जसवंत नगर क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी विभिन्न मंदिरों की साफ सफाई करते देखे गए।
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष अजय बिंदु यादव ने मंदिरों की सफाई का अभियान चलाया। वह स्वयं सबेरे कचौरा रोड स्थित कारगिल शहीद महाविद्यालय में स्थित शिवालय पहुंचे। वहां शिव मंदिर की साफ सफाई अपने हाथों से की। उनके साथ कॉलेज के संस्थापक बाबा हरनारायण यादव के अलावा में बड़ी संख्या में अन्य लोग भी थे।
अजय बिंदु यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर देश भर में मंदिरों और पूजा स्थलों की सफाई और उन्हें सजाने का जो आवाहन किया है, उसी क्रम में हम लोग इस अभियान को चला रहे हैं
उन्होंने लोगों से अपील की कि वह 22 जनवरी को अपने घरों के मंदिरों को सजाऐं तथा भगवान को नए कपड़े पहनाएं। रात में अपने-अपने घरों में घी के दीपक जलाएं। उनके साथ भाजपा के युवा मोर्चा के जिला मंत्री श्रेयस मिश्रा के अलावा पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उमेश शाक्य, प्रवीण दुबे, प्रविंद्र यादव आदि बड़ी संख्या में मंदिरों की सफाई के दौरान मौजूद रहे।
______
*वेदव्रत गुप्ता
___
EditorJanuary 20, 2024