*इटावा-* संसद के तेवर के बाद आज शाम 4:00 बजे खुलेगी घोड़ा चाय की बंद दुकान।

*इटावा-*

संसद के तेवर के बाद आज शाम 4:00 बजे खुलेगी घोड़ा चाय की बंद दुकान

शहर की प्रतिष्ठित चाय की दुकान घोड़ा चाय तीन दिन पूर्व हुई बंद का आज खुलेगा ताला।

घोड़ा चाय के स्वामी अनिल गुप्ता ने इटावा लोकसभा के सांसद रामशंकर कठेरिया से मिलने पहुंचे।

पीड़ित ने बताया कि सिविल लाइन इंस्पेक्टर ने अपने चौकी इंचार्ज को भेजकर मेरी दुकान बंद करवाई थी।

इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने इंस्पेक्टर को फोन लगाकर मामला संज्ञान लिया और उन्होंने सिविल लाइन इंस्पेक्टर से पूछा कि पावर के तहत आप ने दुकान बंद करवाई।

वहीं सिविल लाइन इंस्पेक्टर ने सांसद रामशंकर कठेरिया को बताया नहीं सर मैने नहीं बंद करवाई है मैं खुद ढूंढना हूं घोड़ा चाय के स्वामी अनिल गुप्ता को की दुकान खुलवा लूं और मैं भी चाय पी लूं।

सांसद रामशंकर कठेरिया ने इंस्पेक्टर को कहा यदि दुकान 4:00 बजे तक नहीं खुली तो मैं थाने आकर धरने पर बैठ जाऊंगा और मुख्यमंत्री का शिकायत पहुंचाऊंगा।

सांसद ने अपने साथियों के साथ और पत्रकार भाइयों को 4:00 बजे घोड़ा चाय पर दिया चाय पीने का निमंत्रण।

सांसद रामशंकर कठेरिया जिलाधिकारी अवनीश राय से उनके ऑफिस मिलने पहुंचे थे।

सौरभ द्विवेदी
इटावा

Related Articles

Back to top button