सर मदनलाल नर्सिंग कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्त एकत्रित

       *रक्तदान महादान: डॉ विकास यादव         *रक्तदान का नया रिकॉर्ड

 फोटो:- रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देते डॉक्टर विकास यादव तथा रक्तदान करता हुआ नर्सिंग कॉलेज का एक छात्र
__________
इटावा 19 दिसंबर। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन इटावा द्वारा संचालित नर्सिंग कॉलेज द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
         उल्लेखनीय बात यह रही कि इंस्टिट्यूशन के स्टाफ और छात्र छात्राओं ने इटावा जिले में पिछले कई महीनों के दौरान आयोजित हुए ऐसे शिविरों की तुलना से अधिक और रिकॉर्ड 65 यूनिट रक्तदान किया।
     यह एक दिवसीय रक्तदान शिविर “मानव सेवा चैरिटेबल ब्लड सेण्टर आई टी आई चौराहा इटावा” के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में सभी छात्र ,छात्राओं और नर्सिंग स्टाफ ने उत्साह से सहभागिता की।
           रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का स्वास्थ्य, इतिहास, रक्त प्रकार, हीमोग्लोबिन स्तर और रक्तचाप की प्रारंभिक ऑन-साइट चिकित्सीय जांच “मदन हॉस्पिटल” के योग्य डॉक्टर्स टीम द्वारा की गई।               रक्तदाताओं को प्रशंसा प्रमाण पत्र और ब्लड डोनर क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया, जिससे वह अगले एक साल तक ब्लड बैंक से एक यूनिट रक्त प्राप्त कर सकेंगे।
         मानव सेवा चैरिटेबल ब्लड सेण्टर,आईटी चौराहा से राहुल चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, श्यामवीर सिंह, अशोक कुमार, प्रदीप चौधरी मुकुल यादव शिविर में उपस्तित रहे। 
     इस अवसर पर मदन हॉस्पिटल के निदेशक और आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. विकास यादव ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते कहा कि रक्तदान महादान है ,जिसकी तुलना किसी प्रकार नहीं की जा सकती है। हम सभी को जीवन में कभी न कभी अवश्य ही रक्त दान करना चाहिए।
       नर्सिंग कालेज के निदेशक शशि शेखर त्रिपाठी ने शिविर को सफल बनाने के लिए फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया। धर्मार्थ संगठन के सदस्यों की उपस्थिति के लिए उनका आभार भी प्रकट किया।         
    शिविर में विभिन्न रक्रदाताओ के माध्यम से कुल 65 यूनिट्स रक्त दान हुआ। इस अवसर पर कालेज के स्टाफ के सभी कर्मचारी और शिक्षक गण उपस्थित रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
______

Related Articles

Back to top button