पालिका द्वारा उपलब्ध कंबलों का गुलाब बाड़ी वार्ड सभासद बिल्लू” ने किया वितरण
*सभासद शेष बिल्लू, पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार को मिली दुआएं
EditorJanuary 17, 2024
फोटो:- कंबलों का वितरण करते शेष कुमार उर्फ बिल्लू यादव
____
____
जसवंतनगर(इटावा): कड़कड़ाती ठंड और लगातार गिर रहे तापमान के चलते भीषण सर्दी इन दिनों चरम पर है, ऐसे में गरीब और असहाय लोगो को राहत देने के लिये नगर पालिका प्रशासन ने सभासदों को कंबल उपलब्ध कराए है।
मोहल्ला गुलाब वाडी के सभासद शेष कुमार यादव “बिल्लू” ने मंगलवार को ऐसे और अपने स्वयं के संसाधनों से दर्जनो की संख्या में कम्बल वितरित किये।
ज्ञातव्य है कि नगर पालिका जरूरतमंदो को चिन्हित करके कंम्बल, अलाव आदि से लोगो को राहत देने के लिये इन दिनों प्रयासरत है । मंगलवार को गुलावबाडी सभासद शेष कुमार बिल्लू यादव ने इसी क्रम में अपने वार्ड में जरूरतमंद लोगो का चयन कर उन्हे कंम्बल बांटे।
सभासद ने बताया कि उनके द्वारा उन महिलाओ को विशेष तौर से कंम्बल प्रदान किये गये है, जो सर्वाधिक गरीब और असहाय हैं और उन्हें भीषण सर्दी में राहत मिल सके। इसके अलावा गरीब पुरुषों को भी कंबल ओढ़ाए।उन्होंने वार्ड में कई जगह अलाव भी जलवाये, ताकि आम लोगो को राहत मिल सके।
अपने वार्ड में विकास कार्यो के लिये वह निरंतर प्रयासरत है। पेयजल की वेहतर सप्लाई के लिए नगर पालिका कर्मचारियो के सहयोग से नियमित सप्लाई चालू करवाई है।
उन्होंने जिन गरीबों को कंबल वितरण किया है उनमें उषा देवी, श्याम बाबू, सुमन देवी, संगीता देवी, प्रेम देवी, शालिनी, कुसमा देवी, शांति देवी शकुंतला, लाखन सिंह, सुरेश यादव, सलमा बेगम, हुस्ना बानो, सलीमा, राम बहादुर, रामदास शर्मा, जफरा बेगम आदि शामिल हैं।सभासद द्वारा बांटे गए कंबलों को लेकर पालिका अध्यक्ष और सभासद को लोगों ने दुआएं दी हैं।
___
*वेदव्रत गुप्ता
____
EditorJanuary 17, 2024