भाविप(मुख्य शाखा) और मेडिकल प्रैक्टिशनर्स ने मकर संक्रांति पर बांटे कंबल और सॉलें
*दंत विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप यादव की पहल
EditorJanuary 15, 2024
फोटो:-एक गरीब को कंबल प्रदान करते डॉक्टर प्रदीप यादव एवं डॉ पुष्पेंद्र पुरवार
जसवंतनगर (इटावा)। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर रविवार को नगर की मेडिकल प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन एवं भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा समाज के निर्बल वर्ग की महिलाओं एवं पुरुषों की सॉल और कंबलों के वितरण किया।
यह आयोजन एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप यादव के नवनिर्मित चिकित्सालय पर हुआ। कार्यक्रम में कुल मिलाकर 60 कंबल पुरुषों को एवं 40 सालेें महिलाओं को वितरित की गईं।
सम्पूर्ण आयोजन दंत चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप यादव एवं उनकी धर्मपत्नी ममता सिंह एडवोकेट के सौजन्य से किया गया ।दोनों के परिवार के द्वारा यह वितरण निर्बल वर्ग के महिला एवं पुरुषों के लिए विशेष तौर से था।
इस मौके पर भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह धनगर, डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार, डॉक्टर स्वराज्य प्रकाश श्रीवास्तव, डॉक्टर अवनीश कुमार, दीपक यादव के अलावा भाविप शाखा के अन्य सदस्य गण तथा स्टाफ ने मौजूद रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
EditorJanuary 15, 2024