एडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक

 

इटावा। पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में एडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग त्योहारों को लेकर रखी गई। मकर संक्रांति, 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, गणतंत्र दिवस होली जैसे पर्व हैं।

एडीएम अभिनवरंजन श्रीवास्तव ने कहा कि कोई भी ऐसी गतिविधि शहर में होती है जो नहीं होनी चाहिए उसकी सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को अवश्य दें और आगामी सभी पर्वों को हर्ष उल्लास के साथ मनाएं। एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने सभी धर्म गुरुओं, पीस कमेटी के मेंबर्स, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि पर्वों पर हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं लेकिन किसी भी अराजकतत्व को बख्सा नहीं जाएगा। एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने कहा कि जैसे पिछले वर्ष शहर अच्छी बातों के लिए जाना गया वैसे ही आपसे अपेक्षा की जाती है कि यह वर्ष भी जाना जाए। मीटिंग में एसपी अपराध सुबोध गौतम, नगर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, शहर कोतवाल विक्रम सिंह चौहान सहित अन्य थानों के थानाध्यक्ष, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलामहामंत्री धर्मेंद्र जैन, जिलाप्रवक्ता इक़रार अहमद, युवा जिलामहामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा, मसूद तैमूरी आदि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button