सफारी पार्क का निरीक्षण

 

इटावा। प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उ.प्र. अंजनी कुमार आचार्य द्वारा इटावा सफारी पार्क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा सफारी पार्क की समस्त व्यवस्थाओं का देखा गया तथा आवश्यक सुझाव दिए गए। प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव द्वारा सफारी पार्क के लेपर्ड सफारी, एंटीलोप सफारी, डियर सफारी, भालू सफारी, ब्रीडिंग सेंटर, चिकित्सालय व लॉयन सफारी का भी निरीक्षण किया तथा वन्यजीवों के स्वास्थ्य आदि पर सफारी पार्क के पशु चिकित्सालय में चर्चा की गयी। निरीक्षण के दौरान सफारी पार्क के निदेशक, उपनिदेशक, बायोलॉजिस्ट व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button