माता जी की मनाई पुण्यतिथि
इटावा। समाचार पत्र विक्रेता संघ के मीडिया प्रभारी अभिनंदन जैन नंदू के माता त्रिशला देवी की प्रथम पुव्यतिथि के उपलक्ष्य मे उनको याद किया गया चलते फिलते जानवरों जैन बंदर, गाय, बैल आदि जानवरों को फल, पालक खिलाई गई। मीडिया प्रभारी ने कहा कि मम्मी का हाथ अगर ऊपर से चला जाता है तो समझ लेना सब कुछ चला गया इसलिए माता और पिता को सम्मान करना चहिये कभी भी दुखी नही रखना मेरी माता धर्मिक नियम संयम से रहती थी उनके स्मरण कभी भूले नही जा सकते है। समाचार पत्र विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष विमल जैन मौजूद रहे।