युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला
इटावा। एक जनवरी को लापता हुए 38 वर्षीय युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला था शव। युवक जनपद औरैया के थाना अजीतमल का था रहने वाला। जिसकी परिवार जनों ने तीन जनवरी को थाना अजीतमल में कराई थी गुमशुदगी दर्ज। 38 वर्षीय सतवीर राजपूत का शव थाना फ्रेंड्स कॉलोनी मंडी चौकी क्षेत्र में दो जनवरी हुआ था बरामद। फर्जी आधार दिखा कर पुलिस की लापरवाही से एक वकील के साथ कुछ लोगो ने फर्जी तरीके से शव को चार जनवरी को लेकर किया दहा संस्कार। रेलवे दुर्घटना से लाखो रुपए क्लैम्प के चक्कर में शव को फर्जी तरीके से लिया गया। पीड़ित परिवार जन शव के लिए दो दिन से थाने के काट रहे चक्कर। पीड़ित परिवार जनों को आखिर अब कैसे मिलेगा शव। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने एसपी सिटी को जांचकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।