14 वर्षीया नाबालिग किशोरी को नामजद युवक भगा ले गया

_____

जसवंतनगर (इटावा)।चार दिन पूर्व क्षेत्र के एक गांव से एक 14 वर्षीया नाबालिग किशोरी को गांव का  ही युवक बहला फु सला कर भगा ले गया। किशोरी के पिता ने अपनी बेटी की जान का खतरा होने  और उसके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित होने के अंदेशे में  सोमवार  को नामजद  युवक कुलदीप कुमार पुत्र सियाराम निवासी नगला बेनिसल के विरुद्ध  रिपोर्ट दर्ज  कराई है।

     थाना प्रभारी जसवंत नगर कपिल दुबे ने बताया है कि अभियुक्त के विरुद्ध धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।किशोरी की बरामदगी के लिए क्षेत्राधिकारी जसवंत नगर अतुल प्रधान ने एक टीम गठित की है। तथा उक्त किशोरी को भगा ले जाने वाले युवक के फोन को सर्विस पर लगवाया है।  इसके साथ ही उसके घर और ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

Related Articles

Back to top button