अन्धविद्यालय में बच्चों को खिलाया खाना

 

इटावा। नववर्ष की प्रथम एकादशी पर समाजसेवियों ने अंध विद्यालय में दृष्टिबाधित बच्चों को भोजन खिलाया। ब्लाइंड रिलीफ एकेडमी राजकिशोर गुप्ता ने विगत 29 वर्षों से चलाई जा रही है संस्थान में 18 रेजिडेंट तथा चार स्थानीय छात्र पढ रहे हैं। संस्थान में रहने वाले सभी बच्चों का भरण पोषण व शिक्षक खर्च आदि सभी खर्च श्री गुप्ता द्वारा वहन किए जा रहे है। संस्थान स्वतरू वित्त पोषित है। इसका संचालन स्थानीय समाज सेवियों के सहयोग से किया जा रहा है। अभी तक संस्थान को कोई सरकारी वित्त पोषण नहीं मिला है। इस अवसर पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता, राहुल पांडे, सुप्रिया मिश्रा, बलवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजीव कुमार गुप्ता ने उपस्थित होकर बच्चों को खाना खिलाया तथा नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button