सामूहिक विवाह के “वर- कन्याओं” को भाविप समर्पण शाखा ने प्रदान किए वस्त्र
*21 जनवरी को आयोजित है, विवाह समारोह

फोटो:- एक कन्या को वस्त्र प्रदान करते भाविप समर्पण शाखा के आनंद गुप्ता
_________
जसवंत नगर (इटावा) भारत विकास परिषद समर्पण शाखा जसवंतनगर द्वारा 21 जनवरी रविवार को सामूहिक निशुल्क विवाह का आयोजन होने जा रहा है।
भाविप की यह समर्पण शाखा अब पांचाल प्रांत में सम्मिलित है। प्रत्येक वर्ष इस शाखा द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
इस वर्ष आयोजित सामूहिक विवाह के लिए चयनित वर और कन्याओं को रविवार को दूल्हा और दुल्हन बनने के लिए शाखा द्वारा वस्त्र प्रदान किए गए। ये वस्त्र जिन्हें प्रदान किए गए, उनमें कामिनी करहल, पवन हेवरा,ज्योति कुमारी भरथना, लोकेश सिंह वाह,जैतपुर, कमला देवी जसोहन, कन्हैया मैनपुरी, गौरी सैफई, धीरज सिंह जेतपुरा, वंदना निलोई और अभिलाख सिंह आलमपुर हौज इटावा शामिल हैं।
भाविप समर्पण शाखा के अध्यक्ष राजकमल जैन, सचिव प्रदीप चौरसिया तथा कोषाध्यक्ष अशोक माथुर ने वस्त्र प्रदान करते हुए इन वर कन्याओं से कहा कि विवाह दौरान इन्हीं वस्त्रों को अपने नाप के सिलवाकर और फिट करवाकर इन्हे पहने और वरमाला डालें।
आनंद गुप्ता के यहां आयोजित वस्त्र वितरण समारोह के अवसर पर शाखा के संरक्षक करन सिंह वर्मा, उमाकांत श्रीवास्तव आनंद गुप्ता, धर्मेंद्र सोनी आदि मौजूद थे।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
_____