बाइक की टक्कर से घायल कुरसैना गांव की महिला की मृत्यु___
_______
जसवंतनगर (इटावा) पिछली 27 नवंबर को मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल हुई 45 वर्षीय महिला की शुक्रवार को इलाज के दौरान सैफई ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान में मृत्यु हो गई।
जसवंत नगर इलाके के कुरसेना गांव निवासी सुरेश कुमार शाक्य की पत्नी 45 वर्षीय राजवती उस दिन शाम 6:00 बजे के लगभग अपनी परचून की दुकान से अपने घर लौट रही थी। हाईवे से सर्विस रोड पर थी कि तभी उन्हें मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिससे उनके गंभीर चोटें आई थी। उसका कूल्हा टूट गया था। उसे इलाज के लिए सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया था, जहां 38 दिनों तक जीवन मौत से संघर्ष के बाद राजवती की शुक्रवार को मृत्यु हो गई।
- मृतका के पति सुरेश कुमार शाक्य ने मोटर साइकिल चालक के विरुद्ध जसवंत नगर थाना पुलिस में 28 नवंबर को प्रार्थना पत्र दिया था तथा दुर्घटना का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। बताते हैं कि दुर्घटना में बाइक चालक के भी गंभीर चोटें आई थी ।
_____