अयोध्या में भगवान राम मंदिर उद्घाटन के आमंत्रण पत्रक और पीले अक्षत बांटे जाने शुरू
*वितरण करने वालों में भारी उत्साह, द्वार द्वार जय श्री राम के नारे गूंजे
Madhav SandeshJanuary 5, 2024
फोटो:- राम मंदिर के निमंत्रण पत्रक और पवित्र अक्षत बांटते ध्रुवेश तोमर और अपूर्वा तोमर आदि
_____
जसवंतनगर (इटावा) अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे ऐतिहासिक भव्य राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र और अक्षत पुष्पों का वितरण यहां जसवंत नगर इलाके में घर घर शुरू हो गया है।
विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं में इन निमंत्रण पत्रको के वितरण को लेकर भारी जोश है और पत्रकों के वितरण के दौरान जय श्री राम के नारे और राम भजनों का गायन किया जा रहा।
पत्रकों के साथ पवित्र पीले अक्षत, जो अयोध्या से जसवंत नगर क्षेत्र के लिए आए हैं। उन्हें घर-घर ,द्वार द्वार महिला और पुरुषों को दुपट्टा, अंगौछा और साड़ी के पल्लू में बड़ी पवित्रता से प्रदान किये जा रहे हैं।
विश्व हिंदू परिषद के जिला गौ रक्षा प्रमुख ध्रुवेश तोमर ने शुक्रवार को इन पत्रको का वितरण भीखनपुर न्याय पंचायत के ग्राम सिरहौल, घरबार ग्राम पंचायत के ग्राम कुडाखर में शुक्रवार को घूम घूमकर और द्वार द्वार जाकर किया। ग्राम नगल रामसुंदर में भी आरएसएस विस्तारक रविंद्र सिंह द्वारा पत्रक और अक्षत वितरित किए। दुर्गा वाहिनी की अपूर्वा तोमर ने भी इस वितरण अभियान में बड़े ही जोश के साथ भाग लिया और माता बहनों को पत्रक वितरित किए।
अयोध्या राम मंदिर के इन पाठकों के वितरण के दौरान आरएसएस खंड कार्यवाह सुनील धनगर ,मुकेश गुप्ता, सुशील दुबे ,बृजेंद्र यादव, कन्हैयालाल कठेरिया आदि शामिल थे।
इटावा जिले के लोगों के लिए अयोध्या राम मंदिर पहुंचने के लिए 30 जनवरी की तारीख निश्चित की गई है।
*वेदव्रत गुप्ता
_____
Madhav SandeshJanuary 5, 2024