ट्रांजिट रिमांड पर बिहार जा रहे “जेल से भागे” अभियुक्त ने ट्रेन से कूदकर आत्महत्या की
*क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और जीआरपी घटनास्थल पहुंची *बिहार की जेल से भागा और दिल्ली में पकड़ा गया था

फोटो:- रेलवे स्टेशन पर मौका मुआयना करते क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी
____
जसवन्तनगर(इटावा)। दरभंगा, बिहार की बेनीपुर उपकार जेल से भागे एक अभियुक्त ने यहां जसवंतनगर में चलती ट्रेन से कूदकर अपनी जान दे दी। उसे बिहार की पुलिस नई दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर ट्रेन द्वारा बिहार ले जा रही थी।
सोनू कुमार पुत्र लालाराम निवासी परते ओला, लौकी पोखर, थाना अशोक पेपर मिल, जिला दरभंगा, बिहार पिछली 18 जुलाई, 2023 को दरभंगा बेनीपुर उपकार जेल से भाग गया था। बाद में उसे दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था। इस जेल से भागे कैदी के विरुद्ध मुकदमा 279 /23 धारा 224 थाना बहेड़ा, दरभंगा में पंजीकृत कराया गया था।
अभियुक्त सोनू को उप निरीक्षक रणजीत सिंह थाना बहेड़ा, ट्रांजिट रिमांड पर “स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस” से दिल्ली से बिहार लेकर जा रहे थे , तभी गुरुवार रात्रि करीब ढाई बजे अभियुक्त के स्टेशन के पास गिर जाने के कारण मृत्यु हो गई । सूत्रों ने बताया कि अभियुक्त भागने की नियत से चलती ट्रेन से कूदा और मौत के मुंह में चला गया।
अभियुक्त की मौत की सूचना मिलते ही जीआरपी इटावा पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्षेत्राधिकारी पुलिस, जसवंतनगर अतुल प्रधान, थाना प्रभारी कपिल दुबे और कस्बा चौकी इंचार्ज संत कुमार भी रात ही स्टेशन पर पहुंचे और घटना स्थल और मामले की बारीकी से जांच कर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया।
पुलिस की फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंची और जीआरपी द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
*वेदव्रत गुप्ता
____