*व्यापारी करदाता और काम दाता है देश और प्रदेश को सर्वाधिक कर देने वाले व्यापारी का दुर्घटना बीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख किया जाए -बनवारी लाल कंछल*
*व्यापारी करदाता और काम दाता है देश और प्रदेश को सर्वाधिक कर देने वाले व्यापारी का दुर्घटना बीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख किया जाए -बनवारी लाल कंछल
*बिहार,मध्य प्रदेश,उत्तराखंड व दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी मंडी शुल्क एक प्रतिशत किया जाए*
*इटावा। व्यापारी करदाता और काम दाता है देश और प्रदेश को सर्वाधिक कर देने वाले व्यापारी का दुर्घटना बीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख किया जाए व व्यापारी पेंशन ₹3000 प्रति माह से बढ़कर ₹40000 प्रति माह की जाए। व्यापारी स्वास्थ्य बीमा 25 लाख, दुकान लूटने व जलने का बीमा 25 लाख एवं व्यापारी की सामान्य मृत्यु होने पर भरण पोषण बीमा 50 लाख रुपया दिया जाए।*
*उपरोक्त मांग उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की इटावा में नुमाइश चौराहा पर जिला संरक्षक एमपी सिंह तोमर के आवास पर आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने की।उन्होंने कहा कि बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली में मंडी शुल्क लागू नहीं है।उत्तर प्रदेश का व्यापार बढ़ाने के लिए यहां की दर 1% की जाए।*
*उन्होंने कहा कि भारत में केवल 100 कॉरपोरेट घराने ऑनलाइन ट्रेडिंग का कारोबार कर रहे हैं।भारतवर्ष के 7 करोड़ खुदरा व्यापारी उनके 7 करोड़ कर्मचारी और उनके परिवारी जनों को मिलाकर कुल 70 करोड लोगों का जीवन बर्बाद करने का काम कुछ लोग कर रहे हैं,इससे देश की अर्थव्यवस्था पर आने वाले दिनों में घातक प्रभाव पड़ेगा।केवल कुछ घरानों को खुश करने के लिए 70 करोड़ के जीवन को बर्बाद नहीं किया जा सकता,हमारा अनुरोध है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग को सरकार द्वारा समाप्त किया जाए।*
*श्री कंछल ने आगे कहा कि वर्तमान में लागू जीएसटी में अनेकों खामियां हैं जिससे भारत के करोड़ों व्यापारियों का देश में उत्पीड़न और दोहन हो रहा है।हमारा केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि प्रदेश के व्यापारियों की एक बैठक बुलाकर उनकी बातें सुनी जाए और जीएसटी में जो कमियां हैं उन्हें दूर किया जाए।बैठक में इटावा के व्यापारियों की मांग पर सदस्यता अभियान को 20 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया,इसके उपरांत फरवरी के अंतिम सप्ताह में त्रिवार्षिक प्रांतीय चुनाव लखनऊ में होगा।*
*बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एके शर्मा जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप जिला संरक्षक एमपी सिंह तोमर हरि गोपाल शुक्ला जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीके वर्मा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान अतुल त्रिपाठी सुनीता कुशवाहा बंटू यादव युवा जिला उपाध्यक्ष आकाशदीप गौर युवा जिला महामंत्री रिंकू यादव शहर उपाध्यक्ष विनीत कुमार पांडे अखिलेश कौशिक राजीव पाल महामंत्री रमेश यादव उद्योग मंच जिला अध्यक्ष जन्मेजय पांडे उद्योग मंच महामंत्री शशांक भारद्वाज कोषाध्यक्ष सुबोध शुक्ला युवा शहर अध्यक्ष अजय गुप्ता युवा शहर महामंत्री राघव यादव मिथलेश कुशवाहा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।*