वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को किया सम्मानित
माधव संदेश संवाददाता
डलमऊ रायबरेली न्यू आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले व विजय खिलाड़ियों को विद्यालय द्वारा नववर्ष पर पुरस्कृत किया गया है विद्यालय द्वारा अभी हाल ही में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें रस्सा कसी, वालीबाल, क्रिकेट, लंबी कूद सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था प्रतियोगिता में विजई हुए खिलाड़ियों को नववर्ष की बेला पर सोमवार को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया है। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विद्यालय प्रबंधक बाबू किशोरी लाल यादव ने प्रतियोगिता में प्रतिभा कर विजय घोषित खिलाड़ियों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। प्रबंधक बाबू किशोरी लाल यादव ने बताया कि विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से छात्रों में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है जिससे वह अनेक खेलों में अपना भविष्य उजागर करते हैं विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने कहा कि खेलकूद से छात्रों के मानसिक व शारीरिक विकास होता है एवं उनकी रुचि खेल के प्रति बढ़ती है। प्रतियोगिता के आयोजन से छात्र-छात्राओं की रुचि भी खेल के प्रति बढ़ती है कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया बेस्ट कमेंटेटर के रूप में आशीष जायसवाल को बाबू किशोरी लाल यादव के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्याम बिहारी, आनंद त्रिवेदी, जेपी आईपी सिंह, कुलदीप अवस्थी, अनुपम पांडेय सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।