निशुल्क आई कैम्प मंे 450 मरीज देखे गये

इटावा। इस्लामियां गर्ल्स कालेज में उलमा मसाईख बोर्ड इटावा यूनिट व उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों के सहयोग से निशुल्क आई कैम्प का आयोजन किया जिसमें 450 मरीजों का नेत्र परिक्षण किया गया। 250 मरीजों को निशुल्क चश्मे वितरित किये गये तथा पचास मरीजों का आपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। सुधा आई होस्पिटल के प्रबंधक अंकित सिंह की मौजूदगी में डा. राकेश सिंह आई सर्जन व डा आशीष, डी ओप्ट नें मरीजों का परीक्षण किया। उलमा मसाईख बोर्ड के अध्यक्ष हाजी शकील व सचिव हाजी शेख आफताब नें आये हुए अतिथियों व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, रिषी पोरवाल, संजय वर्मा, मु. रियाज, मौलाना जाहिद रजा, मौलाना तारिक शम्सी, कारी सरफराज आलम, मौलाना वाजिद अशरफी, मुशीर अहमद का शाल व गुलपोशी कर स्वागत किया। जैनुल आबदीन, अंसार सहित दर्जनों स्वयं सेवक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button