जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र और कस्तूरबा गांधी विद्यालय का किया निरीक्षण
माधव संदेश संवाददाता
रायबरेली 30 दिसंबर। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विकास खंड सतांव के आंगनबाड़ी केंद्र अहमदपुर किलौली और मलिकमऊ चौबारा का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद त्रिपाठी को निर्देश दिया की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को सुव्यवस्थित और साफ सुथरा रखा जाए। बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था कराई जाए । साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए खिलौने के समान और टीवी स्क्रीन लगवाई जाए,जिससे कि उनका ज्ञानवर्धन हो सके। बच्चों को हॉट कुक्ड मिल नियमित रूप से उपलब्ध कराया जाए। निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालयो की व्यवस्था साफ सुथरी रहे।इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कस्तूरबा विद्यालय,सतांव में व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस विद्यालय में उन्होंने पठन-पाठन की व्यवस्था देखी। विद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति पुस्तिका का भी निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। विद्यार्थी नियमित रूप से विद्यालय आते रहे इसका ध्यान रखा जाए।