सलोन रायबरेली दुर्घटना कर भाग रही सन्दिग्ध वाहन की तलाश में निकले पुलिस कर्मी खुद सड़क हादसे का शिकार हो
माधव संदेश संवाददाता
रायबरेली घटना इतनी भीषण थी कि सरकारी वाहन के परखच्चे उड़ गए।वही गाड़ी पर सवार दो मुंशी समेत पांच पुलिस कर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायल पुलिस कर्मियों को देर रात सीएचसी सलोन से जिला चिकित्सालय रायबरेली रिफ़र किया गया है।घटना के बाद से पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है।शुक्रवार देर रात डीह पुलिस ने बताया कि एक गाड़ी को टक्कर मार कर सन्दिग्ध वाहन भदोखर की तरफ भागी है।सूचना पर सलोन थाने पर तैनात मुंशी उपेंद्र कुमार,सुनील पांडे, कांस्टेबल मुनेंद्र,शिवाजी,कमल प्रकाश सरकारी वाहन सेकेंड मोबाइल से सन्दिग्ध वाहन की तलाश में निकले थे।सभी पुलिस कर्मियों द्वारा सन्दिग्ध वाहन की तलाश में भदोखर थाना क्षेत्र तक पेट्रोलिंग की गई थी।लेकिन सन्दिग्ध वाहन नही मिला था।इसके बाद सरकारी मोबाइल के साथ पांचों पुलिस कर्मी सलोन की तरफ लौटने लगे थे।इस बीच गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी।सूची गौवा बाजार के समीप अचानक एक जानवर के गुजरने से गाड़ी अनियनत्रित हो गई।इसके बाद जाकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।टक्कर लगते ही सभी पुलिस कर्मियों में चीख पुकार मच गई।गाड़ी में मौजूद कमल प्रकाश ने घटना की सूचना सलोन कोतवाली पुलिस को दी।सूचना पर सलोन कोतवाल श्याम कुमार पाल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गए।वही दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी में फंसे सभी घायलो को सीएचसी सलोन पहुचाया गया।सीएचसी में इमरजेंसी देख रहे डाक्टर अजय शंकर वर्मा ने बताया कि चार पुलिस कर्मियों को गम्भीर अवस्था मे लाया गया था।सभी पुलिस कर्मियों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है।सीओ वंदना सिंह ने कहा कि एक सूचना पर गए थे।वापस लौटते वक्त जानवर को बचाने के चक्कर मे चार पुलिस कर्मी दुर्घटना का शिकार हो गए है।