रिहायशी इलाके में गैस सिलेंडर का भंडारण -अधिकारियों ने की छापेमारी, मकान के अंदर बनाया गया था गोदाम

 

इटावा। शहर के बीचोबीच अवैध तरह से एक घर के गोदाम में बड़ी तादाद में एलपीजी के घरेलू और कॉमर्शियल सिलेंडर बरामद हुए हैं। रिहायशी इलाके में बड़ी तादाद में गैस से भरे सिलेंडर देख छापा मारने पहुंची अधिकारियों की टीम के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि लंबे समय से यहां पर सिलेंडर भंडारण का अवैध कार्य किया जा रहा है।

थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर के पॉस इलाके में महिंद्रा एजेंसी के सामने पीली कोठी के एक मकान में घरेलू गैस सिलेंडरों का बड़ा जखीरा, किया गया बरामद। दो-तीन सालों से एक मकान में गोदाम बनाकर शहर में सप्लाई किया जा रहे थे रसोई गैस सिलेंडर। मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार प्रीति सिंह ब फूड इंस्पेक्टर व पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की। मौके पर एचपी इंडिन भारत गैस गैस के कई खाली ब भरे सिलेंडर किए गए बरामद। इकदिल की गैस एजेंसी के द्वारा बस्ती के बीचों बीच आखिर कैसे और किसकी सह पर ये अवैध कारोबार चलाया जा रहा है। लोगों की माने तो यह कारोबार 2 3 सालो से चलाया जा रहा है।

 

 

Related Articles

Back to top button