प्रदर्शनी पंडाल में हुआ स्वतंत्रता सेनानी सम्मेलन

इटाव। इटावा महोत्सव प्रदर्शनी पण्डाल में स्वतत्रंता संग्राम सेनानी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अपरजिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, नगर पालिका चेयरमैन ज्योति गुप्ता, विशिष्ट अतिथि अमर शहीद क्रांतिकारी पं. रामनारायण आज़ाद के वंशज बॉबी दुबे आज़ाद, राज त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक आकाशदीप जैन व तहसीलदार सदर जयप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रखर गोड़ ने वन्दे मातरम गीत प्रस्तुत किया।

एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश को आजाद किया है, सेनानी परिजनों के बीच में उपस्थित होने का हमें जो सौभाग्य मिला है उससे मैं गौरवान्वित हूॅ। चेयरमैन ज्योति गुप्ता ने कहा कि स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानियों की वजह से ही आज खुले में सांस ले पा रहे है। नुमाइश कमेटी के सुरेश चन्द्र त्रिपाठी, राजकिशोर बाजपेयी, विजय नरायन सिंगल ने अपने विचार व्यक्त किये। कवि रोहित चौधरी ने राष्ट्रभक्ति की कविता पढ़ स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। सम्मेलन में प्रदेश भर से आए सेनानी एवं उनके आश्रितों ने एकजुट होकर मांग करते हुए कहा कि जिले के प्रमुख चौराहों पर स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं लगाई जाए इसके साथ मार्गाे के नाम सेनानियों के नाम से रखे जाएं। संयोजक आकाशदीप जैन ने कहा कि आजाद भारत में वर्तमान राजनेताओ और प्रशासनिक अधिकारियों को अपना बहुमुखी विकास करने का शुभ अवसर मिला है किन्तु लोकतत्रं की स्थापना करने वाले स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों व उसके परिजनों की दशा और दिशा सुधारे जाने हेतु शासन स्तर पर कोई ठोस नीति नहीं बनायी गई। वर्तमान परिस्थिातियों में लागू पेशन नियमावती 1975 में संशोधन व संवर्धन करने की नितान्त आवश्यकता है। सेनानी पत्नी गंगा देवी व सेनानी आश्रितों का शॉल व पटका पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर निर्मल चन्द्र गुप्ता, ज्योत्सना वर्मा, केके.यादव, इकबाल हाशिमी, संजू गुप्ता, योगेन्द्र दीक्षित, आनन्द कुमार यादव, रामलखन चौधरी, गिरीश चन्द्र गुप्ता, अनुराग अग्निहोत्री सहित अन्य तीन सैकड़ा से अधिक सेनानी आश्रित उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन कुश चतुर्वेदी ने किया।

 

Related Articles

Back to top button