इटावा प्रदर्शनी की खो-खो प्रतियोगिता में जसवंत नगर का रहा दबदबा
*मीरख पुर पुठिया, धरबार और हिंदू विद्यालय के खिलाड़ियों ने दिखाये जोहर
Madhav SandeshDecember 27, 2023
फोटो:- विजेता टीम ऑन और खिलाड़ियों के साथ अतिथिगण
_____
जसवंत नगर ( इटावा)।जनपद प्रदर्शनी एवं महोत्सव के द्वारा आयोजित एक दिवसीय खो खो प्रतियोगिता महात्मा ज्योतिबाफुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में हुआ। प्रतियोगिता में जसवंत नगर के बेसिक और इंटर कॉलेज खिलाड़ियों का दबदबा रहा और कई प्रतियोगिता उन्होंने जीती।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विक्रम सिंह राघव उपजिलाधिकारी सदर इटावा द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया।
उन्होंने कहा आज बच्चों का मैच देखकर उन्हें बचपन की याद आ गई और बच्चों को खूब अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के संयोजक पवन सिंह प्रधानाचार्य एच एन इंटर कॉलेज इटावा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्राथमिक जूनियर एवं सीनियर वर्ग की आयोजित की गई थी, जिसमे प्राथमिक स्तर में मीरखपुर पुठियाँ जसवंतनगर की टीम विजेता और एच एन इंटर कॉलेज टीम उपविजेता रही।
सब जूनियर वर्ग में यूपीएस धरवार जसवंतनगर विजेता, यूपीएस मीरखपुर पुठियाँ जसवंतनगर उपविजेता रही।
प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय मीरखपुर पुठियाँ जसवंतनगर विजेता एवं एच एन इंटर कॉलेज की टीम उपविजेता रही। सीनियर वर्ग में हिन्दू विद्यालय इंटर कॉलेज विजेता एवं राममहोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुवां उपविजेता रही।
कार्यक्रम का संचालन उमेश यादव एवं आशा वशिष्ठ ने किया। निर्णायक की भूमिका लालू यादव, कौशलेन्द्र यादव, इंद्रपाल सिंह ने निभाई।
कार्यक्रम में डॉक्टर मुकेश यादव , डॉक्टर कैलाश यादव ,गौरव पाठक ,राजेश जादौन अमरपाल यादव ,उमेश चन्द्र यादव ,देवेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
_____
*वेद व्रत गुप्ता
___
Madhav SandeshDecember 27, 2023