धनुआ गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मना वीर बाला दिवस
* भाजपा नेत्री कमलावती रही मौजूद

फोटो:- धनुआ में आयोजित विकसित भारत मोदी गारंटी कार्यक्रम में कमलावती सिंह
____
जसवंतनगर(इटावा)।विकसित भारत ,संकल्प यात्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी कार्यक्रम में क्षेत्र की ग्राम पंचायत धनुंवा में मंगलवार को भाजपा नेत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष तथा जिला प्रभारी कमलावती सिंह जनता के बीच मौजूद रहीं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही गरीब जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में एलईडी टीवी द्वारा खुद और जनता को अवगत कराया और सुनवाया गया । उपस्थित जनों को केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी ।
कार्यक्रम में श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों- साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में ‘वीर बाल दिवस’ भी मनाया। मुख्य अतिथि ने वीर बाल दिवस के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से अवगत कराया।
कार्यक्रम में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किये गये। मुख्य अतिथि के साथ संजीव भदौरिया, मण्डल अध्यक्ष सुग्रीव धाकरे, अजय यादव बिंदु तथा पार्टी के पदाधिकारी गण एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
____