शैक्षिक भ्रमण पर नगला सलहदी के स्कूली बच्चे सुमेर सिंह किला पहुंचे
*लायन सफारी और काली वाहन भी घुमाया गया
Madhav SandeshDecember 26, 2023
फोटो:- शैक्षिक भ्रमण पर नगला सलहदी के बच्चे
_______
जसवंतनगर (इटावा)। बेसिक स्कूलों के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाने की प्रथा शुरू किए जाने के बाद मंगलवार को जसवंतनगर ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय नगला सलहदी के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण कराया गया।
बच्चों को ऐतिहासिक सुमेर सिंह किला, लायन सफारी और कालीवाहन मन्दिरले जाकर भ्रमण कराया गया।इसी तरह का शैक्षिक भ्रमण की शुरूआत क्षेत्र के दुर्गापुरा स्कूल के बच्चों को दो दिन पहले प्रधानाचार्य साधना यादव द्वारा उन्हें लायन सफारी ले जाकर किया गया था। बच्चों के साथ खुद खंड विकास अधिकारी अल्केश सकलेचा लायन सफारी गई थी
नगला सलाहदी के बच्चे, जब भ्रमण पर उपरोक्त स्थान पर पहुंचे तो बच्चों में उत्साह देखने लायक था। बच्चे लायन सफारी में काफी रोमांचित महसूस कर रहे थे, जबकि सुमेर सिंह किले को देखकर बहुत ही खुश नजर आये। उनके साथ एआरपी अरबिंद कुमार थे, जिन्होंने बच्चों की गाइड का काम भी किया।
बाद में बच्चों ने अपने विद्यालय के संकुल शिक्षक प्रेमकिशोर पाठक, अशोक कुमार अमर सिंह, रुचि यादव, शिवम सेजवार ,अश्वनी श्रीवास्तव आदि का इस भ्रमण के लिए आभार जताया।
अलकेश कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी ने इस तरह के शैक्षिक भ्रमण हेतु विद्यालय परिवार को बधाई दी उन्होंने कहा प्रत्येक विद्यालय को इस तरह के शैक्षिक भ्रमण बच्चों को समय समय पर करवाना चाहिये, ताकि बच्चें नया सीख सकेंगें और उनका ज्ञानवर्धन भी होगा।
______
फोटो:- शैक्षिक भ्रमण पर नगला सलहदी के बच्चे
Madhav SandeshDecember 26, 2023