प्रियांशी स्कूल और भाविप “मुख्य शाखा” ने आयोजित किया तुलसी पूजन समारोह
*अरुण दुबे, डॉक्टर स्वराज ने तुलसी घर घर लगाने की प्रेरणा दी
Madhav SandeshDecember 25, 2023
फोटो:- प्रियांसी स्कूल में तुलसी पूजन होता हुआ, मौजूद मौजूद स्कूल स्टाफ प्रबंधक एवं भाविप सदस्यगण
_____
जसवंतनगर(इटावा)। भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा जसवंत नगर एवम प्रियांशी संस्कार वैली के सयुक्त तत्वाधान मे सोमवार को तुलसी पूजन का आयोजन किया गया। परिषद के सभी सदस्य एवम प्रियांशी स्कूल के स्टाफ और विशेषतौर से प्रबंधक अरुण दुबे ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम में भव्यता प्रदान की।
कार्यक्रम में डॉ विभांशु गुप्ता के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती पूजन के साथ दीपप्रज्जवलन कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया। आगंतुक अतिथियों को रोली वंदन एवम पटका पहिनाकर स्वागत किया गया।
अतिथि सम्मान के बाद तुलसी के पवित्र पौधे का पूजन, सारे श्रृंगार से किया गया एवं तुलसी रानी को सुसज्जित किया गया। तुलसी जी की आरती का गायन किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रियांशी संस्कार वैली के बच्चो ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। भाविप सदस्यों द्वारा तुलसी के पौधे के महत्व के बारे में विद्यालय के बच्चो को बताया गया। उन्हे अपने अपने घरों में एक पौधा तुलसी का अवश्य ही लगाने के लिए प्रेरित किया गया। स्कूल प्रबधक अरुण दुबे द्वारा सभी को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में परिषद् के सदस्य डॉ स्वराज्य प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ पुष्पेंद्र पुरवार ,मधुर श्रीवास्तव,डॉ आदर्श गुप्ता, डॉ प्रदीप यादव, राजीव गुप्ता, दिनेश चौरसिया, अशोक यादव, पंकज पुरवार, दीपक यादव, शिवमंगल यादव, अजेंद्र सिंह गौर आदि सदस्य शामिल हुए।
*वेदव्रत गुप्ता
_____
Madhav SandeshDecember 25, 2023