विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भाजपाई पहुंचे सिरसा और जुगौरा
*आयुष्मान कार्डों का वितरण भी किया गया

फोटो:- भाजपा नेता मुकेश यादव आयुष्मान कार्ड वितरित करते हुए
जसवंतनगर (इटावा)। इन दोनों विकसित भारत,संकल्प यात्रा के तहत भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मोदी की गारंटी योजना के प्रचार प्रसार में जमकर जुटे हैं। गांव-गांव, द्वार द्वार पहुंच रहे हैं।
शुक्रवार को जसबन्तनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरसा, बीवामऊ, जुगौरा आदि गांवों में पहुंचे भाजपाइयों ने मोदी सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं से ग्राम वासियो को अवगत कराया गया। प्रचार रथ द्वारा योजना को सुना वी सुनाया गया।
ग्राम वासियो की समस्यायों को सुना और निराकरण करवाया गया।
इन गांवों में भाजपा नेता व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश यादव के अलावा विधानसभा विस्तारक जोनी राघव, डॉक्टर राजबहादुर यादव , अजय यादव बिंदु ,ज़िला पदाधिकारी गण , मोर्चा पदाधिकारी , मण्डल पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे॥
इन गांवों में कार्यक्रम दौरान आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्डों का वितरण मुख्य अतिथि व नेतागणों द्वारा किया गया।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सुग्रीव धाकरे, गोविन्द दुबे, प्रेम बाबू राजपूत, लख्मी यादव, बलवंत तोमर ,उमेश शाक्य ,पुष्पेन्द्र धाकरे आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
____
*वेदव्रत गुप्ता
_____