आदर्श स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न
इकदिल, इटावा। आदर्श प्राथमिक विद्यालय व इंडियन एकेडमी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गर्या। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष फूलन देवी ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्जवलित करके किया।
अध्यक्षता प्रबन्धक रामअवतार तिवारी ने की। संचालन जयशिव मिश्रा ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सुशील सम्राट ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, डांस गलती से मिस्टेक, ओम साईं राम, गुल्लक फोड़ के, रघुकुल रीत, नैनों के तीर, दीवानी मस्तानी, ताजमहल सरमायो, राधारानी कहो तो अभी जान दे दूँ, प्रेम रतन धन पायो, चंदा चमके चम चम, रात श्याम सपनों में आयो, होलिया में उड़े रे गुलाल आदि प्रस्तुत किये। नाटक आधुनिकता का प्रभाव व सब पढ़े सब बढे काफी सराहे गये स कार्यक्रम में विद्यालय की पूर्व छात्रा रिया त्रिपाठी नेशनल टाइक्याडों में खेलने पर प्रधानाचार्य डॉ. सुशील सम्राट ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। विशिष्ठ अतिथि कवियत्री गीता चतुर्वेदी, नरेश चंद्र भटेले, डॉ. शिवेंद्र यादव, मन्ना बाबू दुबे, दीपक राज, सुनील टंडन एड., अखिलेश तिवारी, सुधीर तिवारी, रणधीश गोयल, अनिल चौधरी, राम प्रबल शर्मा सभासद, सुनील राजपूत, सभासद धीरज गोयल, सत्य प्रकाश, राजू राजपूत, प्रतीक तिवारी, रजत वर्मा, धर्मेंद्र त्रिपाठी, मु.हारून, सुयश तिवारी, रिशल तिवारी उपस्थित थे।