इटावा! सड़क हादसों में कमी लाने और लोगों को यातायात के नियमो के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा पखवाड़ के छटवे दिन जनपद के विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों को रोककर रॉन्ग साइड ड्राइविंग, नशे की हालात में वाहन न चलाने, वाहन को ओवरस्पीड में न चलाने के लिये, दो पहिया वाहन चालकों को हेल्मेट एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से धारण करने के लिये जागरूक किया गया। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय के डा. एम.आर.यादव एवं डा. नीरज क सहयोग से 29 वाहन चालकों और परिचालकों का नेत्र परीक्षण कराया गया। एआरटीओ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान चेकिंग के दौरान विभिन्न मामलों में कुल 90 वाहनों का चालान किया गया तथा कुल रू0 420000/- का जुर्माना किया गया। इस दौरान एआरटीओ ब्रजेश कुमार सिंह के साथ यात्री कर अधिकारी विवेक खरवार और अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button