व्यापारियांे नें की बन्दे भारत एक्सप्रेस में यात्रा 

इटावा। बनारस से चल कर नयी दिल्ली तक जानें वाली बन्दे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के अवसर पर उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें जिले के प्रमुख व्यापारी नेताओं के साथ रेलवे द्वारा उपलब्ध कराये गये पास से नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक यात्रा की, दिल्ली पहुंच कर सभी यात्रियों को रेल विभाग द्वारा स्पेशल ट्रेन से इटावा तक भेजा गया, जिलाध्यक्ष श्री दीक्षित नें बताया की रेलवे द्वारा सभी यात्रियों की खान पान की उत्तम व्यवस्था की गयी थी, मीडिया से बात करते हुए व्यापारी नेताओं ने बताया कि सरकार नें के अच्छी पहल.की है, गाड़ी की रफ्तार 140 किमी, घंटा तक रही ऐसा हर कोच में लगे इंटीकेटर बता रहे थे, परंतु रेलवे को अन्य रेलगाड़ियों में भी जनरल कोचों की संख्या बड़ानी चाहिए जिससे आम लोगों को सुविधा रहे, इटावा से गये प्रमुख व्यापारी रिषी पोरवाल, संजय वर्मा, रियाज अहमद, अर्चना कुशवाहा, रेनू शुक्ला, अली फैय्याज, बृजेश तिवारी, धीरेंद्र यादव, जैनुल मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button