नदी किनारे मिला बुजुर्ग का शव -घर से खेत की रखवाली करने निकले थे
इटावा। खेत की रखवाली करने गए वृद्ध किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार हत्या की आशंका जता रहा है। देर रात आवारा पशुओं से खेत की देखभाल करने के लिए निकले थे। सुबह गांव के लोगों ने नदी के पास शव पड़ा देखा। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम रनुआ निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति देर रात खेत की रखवाली करने के लिए गया हुआ था। सुबह संदिग्ध परिस्थितियांे में उसका शव लोगांे ने देखा। आजाद बाबू शुक्रवार देर रात 2 बजे अपने खेतांे की देखरेख करने के लिए गए हुए थे तभी अज्ञात कारणांे के चलते उनकी मौत हो गयी। परिवार के लोगांे ने हत्या की आशंका जताई है वहीं मृतक के छोटे भाई अरविंद कुमार ने बताया कि वह देर रात खेत पर आवारा पशुआंे को देखने गए हुए थे तभी सुबह साढ़े 6 बजे गांव के ही एक व्यक्ति ने घर मंे सूचना दी कि उनके भाई का शव सेंगर नदी के किनारे पड़ा है। आनन फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और सैफई पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस ने जांच पड़ताल करके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनांे को सौंप दिया है। वहीं छोटे भाई अरविंद ने बताया कि वह तीन भाई है और परिवार मंे आजाद बाबू सबसे बड़े है और खेतांे कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे वहीं उनके दोनांे भाई मजदूरी कर अपना परिवार का पालन पोषण करते हैं। आजाद बाबू के तीन बेटियां और एक बेटा है।