इटावा पुलिस* *प्रेस नोट- दिनांक 09.12.2023* *प्रतिबंधित मांस बेचने वाले 02 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार,*
*इटावा पुलिस*
*प्रेस नोट- दिनांक 09.12.2023*
*प्रतिबंधित मांस बेचने वाले 02 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार,
*कब्जे से 10.2 किग्रा प्रतिबंधित मांस व 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस, 01 अवैध छूरा किया गया बरामद ।*
*अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*
*गिरफ्तारी/बरामदगी का संक्षिप्त विवरणः-*
जनपद मे गौतस्करी/गौकशी तथा प्रतिबंधित मांस की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 09.12.2023 को थाना कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि 02 व्यक्ति प्रतिबंधित मांस बेचने हेतु धूमनपुरा पुलिया के पास से होकर जा रहे है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तो को धूमनपुरा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*पुलिस पूछताछः-*
पकडे गये अभियुक्तों के कब्जे से 01 अवैध तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस, 01अवैध छूरा से 10.2 किग्रा प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया जिसके संबंध मे पूछने पर बताया कि हम लोग प्रतिबंधित मांस को बेचकर धनलाभ अर्जित करते है । *उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध मे थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 344/23 धारा 9/39/51 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, मु0अ0सं0 345/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 346/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है ।*
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
01. मौ0 मुकीम पुत्र कल्लू उर्फ अमीन निवासी भूरा मोहल्ला थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 33 वर्ष
02. शाहनवाज उर्फ शानू पुत्र शरीफ निवासी मेहतर टोला थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 32 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग-*
1 मु0अ0सं0 344/23 धारा 9/39/51 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
2 मु0अ0सं0 345/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
3 मु0अ0सं0 346/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद इटावा
*बरादमगीः-*
1. प्रतिबंधित मांस 10.2 किग्रा
2. 01अवैध छूरा
3. 01 अवैध तमन्चा 315 बोर
4. 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
*पुलिस टीमः-* निरी0 श्री विक्रम सिंह चौहान प्रभारी थाना कोतवाली मय टीम ।