धरगर समाज का धरना 7वंे दिन भी जारी -धनगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज इटावा मंे

इटावा। कलेक्ट्रेट पर धनगर समाज अपने संवैधानिक हक 26 जनवरी 1950 से वंचित एवं उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश 24 जनवरी 2019 का अनुपालन जिला अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल के द्वारा लागू न करने से 1 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठा हुआ है जिससे तहसीलदार सदर के द्वारा समाज को भयामक व गुमराह करने की असफल कोशिश की गई।

सिटी मजिस्ट्रेट व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वारा ज्ञापन प्राप्त कर शासनादेश के प्रति जिला प्रशासन की उदासीनता व संवेदन शून्य के कारण समाज में आक्रोश व्याप्त है इस आंदोलन को समाज के महाराज सिंह धनगर, सपा जिलाध्यक्ष व सपा के भरथना विधायक राघवेंद्र गौतमख् पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरियाख् जिलाध्यक्ष बबलू शाक्य, सिवा ठाकुर, गोपाल यादव, सर्वेश शाक्य पूर्व प्रत्याशी के द्वारा समर्थन दिया गया है। सुबह 10 बजे दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष धनगर समाज जेपी धनगर पधार रहे हैं समाज से करवा दे निवेदन है कि अपने संवैधानिक अधिकार अनुसूचित जाति धनगर का सर्टिफिकेट प्राप्त करके राष्ट्र के मुख्य धारा में शामिल होकर योगदान कर सकें आप व सबको आमंत्रित करने का आह्वान किया जाता है कि समाज के इस माह कुंभ में अपने योगदान देने की कृपा करें। धरने मंे नरेश प्रताप धनगर, विपिन धनगर, जीतू धनगर, रविप्रकाश धनगर, शिवम धनगर जिला पचायत सदस्य, रामशरण धनगर मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button