नारायण कॉलेज को हराकर सुदिति ग्लोबल बना चैंपियन* *• 21 विद्यालयों की टीमों ने की प्रतिभागिता* *• सुदिति ग्लोबल के ओम तिवारी ने लिए चार मैचों में 12 विकेट* *•संत विवेकानंद की टीम रही तीसरे स्थान पर*

*नारायण कॉलेज को हराकर सुदिति ग्लोबल बना चैंपियन*

*• 21 विद्यालयों की टीमों ने की प्रतिभागिता*
*• सुदिति ग्लोबल के ओम तिवारी ने लिए चार मैचों में 12 विकेट*
*•संत विवेकानंद की टीम रही तीसरे स्थान पर

इटावा, सहोदया ग्रुप के अंतर्गत चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन संपन्न हुआ। टूर्नामेंट समापन के अवसर पर पुलिस मॉडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अभिषेक सक्सेना जी ट्रेजरार सहोदय ग्रुप, नारायण कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री धर्मेंद्र जी, एरिस्टोटल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री वेदपाठी त्रिपाठी, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मनोज एम एस विद्यालय के प्रबंधक श्री सतीश कुमार जी,निदेशक श्री मयंक कुमार एवं प्रधानाचार्य श्री कमल कुमार जी उपस्थित रहे।
सहोदय ग्रुप के अंतर्गत चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सुदिति ग्लोबल एकेडमी के के मैदान में हो रहा था जिसमें आज फाइनल मैच के अंतर्गत सुदिति ग्लोबल अकैडमी की टीम ने 21 रनों से नारायण कॉलेज की टीम को हराया सुदिति ग्लोबल एकेडमी की टीम ने 12 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 107 रन बनाए। तथा सेकंड इनिंग में नारायण कॉलेज की टीम 11 ओवर और दो गेंदों में सिमट गई और अपने सभी विकेट खो दिए। बेस्ट बॉलर के रूप में सुदिति ग्लोबल के छात्र ओम तिवारी को चुना गया जिन्होंने चार मैच में 12 विकेट लिए तथा बेस्ट बैट्समैन के रूप में नारायण कॉलेज के प्रशांत को चुना गया जिन्होंने 5 मैच में 161 रन बनाए और द्वितीय बैट्समैन के रूप में सुदिति ग्लोबल के छात्र तथा टीम के कप्तान अंकित यादव ने अपना नाम दर्ज कराया जिन्होंने चार मैच में 131 रन दिए और पहले मैच में शतक मार कर 101 रन बनाए थे। सुदिति ग्लोबल के सभी खिलाड़ी छात्रों ने बहुत ही शानदार तरीके से सभी मैच खेले और तीनों मैच जीत कर फाइनल मैच में भी अपनी शानदार जीत हासिल की।सुदिति ग्लोबल एकेडमी की क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अंकित यादव (कप्तान), प्रद्युम्न, कुमार,कृष्णकांत, आयुष, तरुण वर्मा, ओम तिवारी, शैलेंद्र अभिमन्यु, हर्षित, आर्यन, आशीष, कार्तिक, गौरव,गगन और प्रज्ञान थे। क्रिकेट टूर्नामेंट में सुदिति ग्लोबल एकेडमी ने प्रथम स्थान, नारायण कॉलेज ने दूसरा स्थान तथा संत विवेकानंद कॉलेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
क्रिकेट टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर एवं कोच सुदिति ग्लोबल एकेडमी के पी टी आई श्री ओपी सिंह, उन्नाव से पधारे अंपायर के रूप में श्री मनीष दीक्षित जी एवं श्रीमती कंचन यादव ने अपने निष्पक्ष निर्णय से मैच संपन्न कराए। तथा बोर्ड एवं थर्ड अंपायर की भूमिका श्री अजय कुशवाहा जी ने निभाई।
विद्यालय के निदेशक श्री मयंक कुमार जी प्रधानाचार्य श्री कमल कुमार जी एवं नारायण कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर धर्मेंद्र जी ने खिलाड़ी छात्रों को ट्रॉफी, मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कमल कुमार जी ने कहा की खेल हमारे मन मस्तिष्क व शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ आपसी सौहार्द बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Related Articles

Back to top button