सेंटमेरी के वार्षिकोत्सव समारोह का समापन
इटावा। सेंटमेरी इंटर कॉलेज में आयोजित हुए दो दिवसीय वार्षिक उत्सव मैरियावगेंजा के दूसरे दिन भी पंडाल में उपस्थित हुए हजारों अभिभावकों की उपस्थिति में विद्यालय के सीनियर बच्चों ने विशाल मंच पर सतरंगी लाइटों की जगमग के बीच नृत्य और गीतों की धमाकेदार नाट्य प्रस्तुतियां देकर अपने हुनर एवं कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि व्यक्तित्व के निर्माण में संस्कारों का सर्वाधिक महत्त्व है और यह जिम्मेदारी सबसे पहले माता पिता की होती है। यदि मां बाप अपने बच्चों को आरंभ से ही अच्छे संस्कार दें तो वे विद्यालयों में भी संस्कारी विद्यार्थी के रूप में आगे चलकर देश के एक जिम्मेदार नागरिक बनते हैं। नई पीढ़ी के बच्चों को सीख देते हुए उन्होंने कहा कि आपके लिए माता पिता से बढ़कर और कोई हितैषी नहीं हो सकता। अध्यक्षता कर रहे सम्माननीय थॉमस पडियाथ ऑक्सिलियरी बिशप इटावा राजस्थान रीजन ने अपने संबोधन में कहा कि सेंटमेरी कालेज के शिक्षकों के समर्पण,छात्रों के कमिटमेंट और अभिभावकों के सहयोग व समर्थन ने इस एनुअल डे आयोजन को अभूतपूर्व बना दिया है। सच तो यह है कि मरियन हमेशा से ही एक्सीलेंट रहे हैं क्योंकि हमने देश में शांति और मानवता के लिए भावी पीढ़ी को पूरे समर्पण के साथ तैयार किया है।हमारा भारत देश भी इन्हीं पवित्र मूल्यों के चलते पूरी दुनिया में सबसे महान माना गया। वार्षिक समारोह में पधारे सभी सम्मानित अतिथियों का प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ,मैनेजर फादर बिंसन, बाइस प्रिंसिपल फादर बिबिन, सिस्टर जोशमीन, हेड मिस्ट्रेस सिस्टर नवीना ने बुके व मोमेंटो देकर स्वागत किया। संचालन स्कूल के सीनियर प्रतिभावान बच्चों अतांशु सिंह, उन्नति सक्सेना, अर्तिका मिश्रा, अविका मिश्रा, आध्यात्मिका, शुभ यादव, अग्रिमा सिंह, अंशिका चतुर्वेदी, कृतिका, हना, इल्मा जमाल, दीबा फातिमा, जायना, युवराज सिंह, आदित्य राज, अपर्णा यादव, मिमांशा चतुर्वेदी व अंजली ने करके सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटमेरी परिवार का समर्पित सहयोग रहा। अंत में स्कूल कैप्टन आंजनेय शुक्ला ने धन्यवाद दिया।