पदमपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में चोरों ने ताले तोड़कर हजारों का सामान साफ किया

_____
फोटो:- पदमपुर स्कूल की किचन का तोड़ा गया जंगला का दृश्य तथा किचन में बिखरा सामान
_____
जसवंतनगर (इटावा)। सराय भोपत संकुल स्थित प्राथमिक विद्यालय पदमपुर नगला भगत में चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर और जंगला उखाड़ कर हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया गया।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका वंदना सिंह द्वारा थाना प्रभारी जसवंत नगर को दी गई तहरीर में बताया है कि वह 29 नवंबर को स्कूल बंद करके गई थी, जब दूसरे दिन आईं तो मैं गेट का तला टूटा हुआ था, किचिन का जंगल उखाड़ दिया गया था। चोर दो गैस सिलेंडर , तीन बड़े भगौने में दो छोटे भगौने, दो सीलिंग पंखे, चार ब्लूटूथ स्पीकर, मिल्टन वाटर का कूलर, 55 किलोग्राम चावल 30 किलोग्राम गेहूं तथा मसाले और अन्य बर्तन चोरी कर ले गए।
वंदना सिंह ने इस संबंध में सराय भोपत संकुल के प्रभारी तथा खंड शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा को भी घटना की जानकारी दी है।
___
*वेदव्रत गुप्ता
_____