महानिदेशक बेसिक शिक्षा की मनमानी को लेकर शिक्षकों का जबरदस्त धरना

   * बड़ी संख्या में शिक्षक बी आर सी पर जुटे और ज्ञापन दिया

   

  फोटो:- जसवंत नगर बीआरसी पर धरना प्रदर्शन करते शिक्षक
______
जसवन्तनगर (इटावा)।उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जसवन्तनगर एवं विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशीय आव्हान पर  शुक्रवार  को  ब्लाक संसाधन केंद्र जसवन्तनगर पर सैकड़ों महिला और पुरुष  शिक्षकों  द्वारा  धरना-प्रदर्शन किया गया।
   यह धरना प्रदर्शन लगातार शिक्षकों को तरह तरह से प्रताड़ित किए जाने को लेकर किया गया। बाद में एक ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से  मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित दिया गया। ए बी एस ए की अनुपस्थिति में  ज्ञापन   पूर्व बीआरसी समन्वयक हरी कुमार को सौंपा गया।
   ज्ञापन  में कहा गया कि  महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश  लगातार शिक्षकों को तरह तरह से प्रताड़ित कर रहें है। नियमावली  विरुध्द जाकर परिषद के सदस्यों के अधिकारों को 5 वर्षो से अतिक्रमण कर अस्तित्वविहीन कर दिया है। 
    शिक्षकों को टेबलेट देकर उनके निजी सिम निजी नम्बर ,निजी आईडी, निजी मोबाइल से निजी डेटा से 9 बजे तक उपस्थिति चेहरा मय देने के निर्देश दिए गये है। इस साईबर क्राइम के युग मे महिला शिक्षिकाओं की फोटो बच्चों की फोटो की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा,जिससे शिक्षक कर्मचारियों के परिवार आक्रोशित हैं।                शिक्षकों को भयभीत कर उन्हें गुरु न मानकर चोर समझते हुए जबरन व्यवस्था लागू कर रहे है, जबकि शिक्षक कई विपरीत परिस्थितियों में विद्यालय समय से पहुंच रहे है, शिक्षण कार्य कर रहे है। शिक्षकों की न्यायोचित समस्याओं का समाधान भी नही किया जा रहा है। न ही सरकार के सामने रख रहे है।जैसे 17140 एवं 18150 की वेतन विसंगति पारस्परिक स्थानांतरण, कैश लैस चिकित्सा सुविधा, प्रोन्नति, ई एल की सुविधा ,1 अप्रैल 2005 के पूर्व विज्ञापित विशिष्ट बीटीसी के शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ न देना, गैर शैक्षणिक कार्य करवाना, मध्यान्ह भोजन योजना शिक्षकों से जबरन चलवाना आदि इस  तरह के तानाशाही आदेशो से आहत होकर प्रदेश का शिक्षक नियमावली के विरुद्ध आदेशों बहिष्कार करता है।
      अतः जल्द समाधान न होने पर निजी मोबाइलों से जबरन डाउनलोड करवाई गई ऐप को अनस्टाल करने का कार्य करेंगें एवं शांतिपूर्वक धरने हेतु विवश  हुए हैं। 
    ज्ञापन विशिष्ट बीटीसी के जिला अध्यक्ष मंगेश यादव, ब्लाक अध्यक्ष राजेश जादौन ने संयुक्त रूप से पदाधिकारियों सहित पूर्व बीआरसी समन्वयक हरी कुमार के जरिए खण्ड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराने को दिया।         ज्ञापन देने वालों में अमरपाल यादव, अरशद हुसैन, उपाध्यक्ष, विवेकानंद भदौरिया,आलोक चौहान ,चंद्रकांत अटेवा प्रभारी, मधुर श्रीवास्तव ,विवेक गुप्ता, विनोद यादव जिला कोषाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, अरबिंद कुमार ब्लाक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ,नरेंद्र कुमार यादव, विनय यादव, पुष्पा यादव, अनुराग भदौरिया, लाली देवी, धर्मवीर यादव ,सुधीर कुमार ,लक्ष्मण सिंह कुशवाहा, मोहम्मद जफ़र, सतीश कुमार, महेश पाल, ज्योति भारद्वाज सहित सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकायें   शामिल थे।
_____
  फोटो:- जसवंत नगर बीआरसी पर धरना प्रदर्शन करते शिक्षक
______

Related Articles

Back to top button