काग्रेस कार्यकर्ताआंे ने किया प्रदर्शन -चुनानी राज्यांे की तरह यूपी में 450 रूपए में गैस सिलंेडर देने की मांग
इटावा। कांग्रेस पार्टी द्वारा राजपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। हम कांग्रेसियों राजपाल का ध्यान विदित दोनों भाजपा द्वारा अभी वर्तमान में संपन्न हुए राजस्थान व छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में अपने ज़ुमलों का पिटारा खोलते हुए राजस्थान व छत्तीसगढ़ में 450 व 500 में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है परंतु जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां घरेलू गैस सिलेंडर अभी भी बड़े हुए दामों में मिल रहे हैं जिससे आम लोगों को अपना घर चलाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश में इनकी डबल इंजन की सरकार होते हुए भी आम जनमानस को महंगे दामों पर घरेलू गैस सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है जहां चुनाव है वहां उनके द्वारा सस्ते दामों में गैस सिलेंडर देने की घोषणा एवं जहां उनकी सरकार है वहां महंगे दामों पर घरेलू गैस सिलेंडर न मिलना इनके दौहरे चरित्र को उजागर करता है। कांग्रेस जन मांग करते हैं कि जिस प्रकार अन्य राज्यों में इनके द्वारा 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर देने का वादा किया जा रहा है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी आम जनमानस को 450 रुपए प्रति घरेलू गैस सिलेंडर देने के लिए इन्हें आदेशित करने की कृपा करें। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव, शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, कोमल सिंह कुशवाहा, संजय दोहरे, करन सिंह राजपूत, सरवर अली, सुरेंद्र प्रताप सिंह, रामजीवन कुशवाहा, सुनीता कुशवाहा, विष्णुकांत मिश्रा, शोजब रिजवी, अजीत सिंह, सचिन संखवार, आनंद कुमार, रीना यादव, बीनू वर्मा, नितिन यादव, अंसार अहमद, मोहम्मद सोहेल, मोहसिन, गुलजार, जीशान, मोहन, रिकी शाक्य, वैभव यादव उपस्थित रहे।