ब्लॉक के सामने ट्रेक्टर ने टेंपो सवार एक महिला को कुचल डाला

फोटो – फाइल फोटो मृतका
______
जसवंतनगर (इटावा)। नगर की एक 50- 55 वर्षीया महिला को हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टेंपो में टक्कर मारकर कुचल डाला, जिस से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक कटरा बिल्लोचियान मोहल्ला निवासिनी परवीन बेगम पत्नी मियां छोटे नालबंद पूर्वान्ह 11:30 बजे के आसपास टेंपो से इटावा की ओर जा रही थी तभी ब्लॉक के सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टेंपो में टक्कर मार दी, जिससे महिला टेंपो से हाईवे पर गिरी और फिर ट्रैक्टर उसे कुचलता हुआ फरार हो गया।
मृतका के पति पशुओं के सींगों से उपकरण बनाते हैं और महिला घर में अपने पति के काम में सहयोग करती थी। मृतका का एक बेटा भी एक डेढ़ वर्ष पूर्व नहर के पास दुर्घटना में मौत का शिकार हो गया था। अब वह अपने पीछे एक बेटा और तीन बेटियां छोड़ गई है।
घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और कोहराम मच गया। थाना जसवंत नगर पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम को भेजा है।
फोटो – फाइल फोटो मृतका
____