इटावा कांग्रेस ने की 16 सूत्रीय संकल्प पत्र की शुरुआत

 

इटावा 24 सितंबर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड व शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग इटावा के शहर अध्यक्ष साजिद अली अशरफी के नेतृत्व में आज 16 सूत्रीय संकल्प पत्र को प्रदेश के 20 लाख अल्पसंख्यक समुदाय से संवाद स्थापित करने के महा अभियान की शुरुआत हुई जिसमें संकल्प पत्र को शाही मस्जिद, नौरंगाबाद, मस्जिद शेख जलाल, मस्जिद इमली वाली, राजागंज चौराहा, मस्जिद शाहगदाली, मस्जिद पोस्तीखाना, मस्जिद जिन्नातो वाली, मस्जिद पीर बंगाली, मस्जिद चौहट्टा, मस्जिद बादशाह कुली, मस्जिद पचराहा मस्जिद एक मीनार के बाहर संकल्प पत्र को बांट नमाज़ियों से संवाद किया संकल्प पत्र में जो बिंदु दिये थे उनमें 1.सीएए-एनआरसी विरोधी आंदोलन में दर्ज मुकदमें वापस होगे और मुआवजा दिया जाएगा। 2. राजस्थान की कांग्रेस सरकार की तरह मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाने के लिए विधानसभा से महामहिम राष्ट्रपति को प्रस्ताव भेजा जाएगा। 3. बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली दी जाएगी और कांग्रेस के शासनकाल में स्थापित किए गए कताई मिल जो पिछली सरकारों की नाकामियों के कारण बंद हो गयी थी उसे फिर से खोला जाएगा। 4. अल्पसंख्यक छात्र/छात्रा को उच्च शिक्षा के लिए वज़ीफा दिया जाएगा। 5. पसमांदा तबकों के विकास के लिए अलग से राज्य पसमांदा आयोग बनाया जाएगा 6. गौ अधिनियम के मातहत बेगुनाह लोगों पर लगाए गये मुकदमें जिन्हें हाईकोर्ट ने खारिज़ कर दिया उनको मुआवजा दिया जाएगा। बिंदुओं पर अल्पसंख्यक समुदायों के मध्य अपनी बात रखी जिसके परिणाम जल्द ही प्रदेश के अल्पसंख्यकों का झुकाव नज़र आने लगेगा।

Related Articles

Back to top button