इटावा भरथना जनसाधारण स्पेशल एक्सप्रेस की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की कटकर मौत

अरूण दुबे भरथना

भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर स्थित रेलवे फाटक संख्या के नजदीक अप लाइन पर स्थित 1136/15 के पास शुक्रवार की दोपहर करीब ढाई बजे कानपुर से इटावा की तरफ जा रही 05269 जन साधारण एक्सप्रेस ट्रैन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की कटकर मौत हो गई,घटना की सूचना पर जीआरपी कर्मियों ने मौके पर पहुचे,मृतक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में होने के कारण शिनाख्त नही होने पर पंचनामा भरा गया।घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि रेल पटरी पार करने के दौरान एक व्यक्ति ट्रैन की चपेट में आ गया।

वही घटना से जन साधारण स्पेशल एक्सप्रेस थोड़ी दूरी पर आगे जाकर स्टेशन पर खड़ी हो गई,बाद में इंजन की पड़ताल के बाद ट्रैन को 8 मिनट बाद गंतव्य की ओर रवाना किया गया,इसके पीछे खड़ी ग्वालियर-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस पांच मिनट बाद रवाना किया गया।

जीआरपी चौकी इंचार्ज रामबाबू,सिपाही सतेंद्र सिंह के अनुसार ट्रैन से कटे व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में होने के कारण शिनाख़्त नही हो सकी।

Related Articles

Back to top button