युवा कल्याण विभाग के खेलों में 100 मी. फर्राटा दौड़ सुमित और सत्यदेव ने जीती

    *बीडीओ श्वेता गर्ग ने बांटे पुरस्कार     *सिरहौल गांव के मिनी स्टेडियम में हुआ आयोजन

फोटो:-विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाता हुआ तथा विजेता अपने प्रमाण पत्रों के साथ
________
जसवंतनगर (इटावा)। मिनी स्टेडियम  सिरहौल में सोमवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल  द्वारा खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

     प्रतियोगिता का उद्घाटन उप खंड विकास अधिकारी(पंचायत) देवेंद्र कुमार ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया गया।
   प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेलों  की प्रतिस्पर्धाऐं सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित हुई, जिनमें बालक और बालिकाओ ने प्रतिभाग किया। 
   बॉलीबाल बालक जूनियर वर्ग में मीरखपुर पुठियाँ की टीम विजेता चौधरी सुघर सिंह की टीम उपविजेता रही।कबड्डी बालिका सीनियर वर्ग में चौधरी सुधर सिंह की टीम विजेता रही। सब जूनियर में सिरहौल टीम विजेता रही।बॉलीबाल बालिका वर्ग में मीरखपुर पुठियाँ टीम विजेता रही।
सीनियर 100 मीटर दौड़ में सुमित प्रथम शिवम द्वितीय शिवम तृतीय रहे।  जबकि जूनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ में सत्यदेव प्रथम, अनुज कुमार द्वितीय, प्रिंस तृतीय रहे। 200 मीटर जूनियर वर्ग में अनुज प्रथम, एसपी सिंह द्वितीय ,वरुण तृतीय रहे। 
   सीनियर वर्ग में प्रशांत प्रथम, सचिन द्वितीय, लवकुश तृतीय रहे। 400 मीटर सीनियर वर्ग में सौरभ प्रथम ,विजय द्वतीय, अनिल तृतीय रहे।            प्रतियोगिता  में निर्णायक की भूमिका रवि कठेरिया, नेहुल यादव ,लालू यादव ने निभाई।          
               विजेताओं को पुरस्कार वितरण खण्ड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग के द्वारा किया गया। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और पुरस्कार न जीतने वाले खिलाड़ियों से अगले वर्ष तक और मेहनत करने की अपील की।
            प्रतियोगिता दौरान ग्राम प्रधान ममता देवी, अवधेश कुमार ,अध्यक्ष मंगल दल धर्मेन्द्र कुमार, आरवी रितेश यादव, बेसिक शिक्षा परिषद के ब्लॉक खेल अधिकारी राजेश जादौन, व्यायाम शिक्षक उमेश चन्द्र यादव, प्रियंका सिंह, देवेंद्र कुमार आदि ने भरपूर सहयोग किया।
       प्रतियोगिता का सफल संचालन धीरेंद्र कुमार यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया।
____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button