प्रधानाध्यापक अपहरण के खुलासे को लेकर शिक्षकों ने पुलिस कप्तान व पुलिसकर्मियों का किया सम्मान

      *पुलिस जिंदाबाद सुन पुलिस कप्तान गदगद       *अतुल प्रधान, मुकेश सोलंकी, हेमंत सोलंकी भी सम्मानित

     फोटो :- वरिष्ठ पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा को जसवंत नगर के शिक्षक सम्मानित करते हुए । मौजूद शिक्षकों की भीड़ तथा सिद्धार्थ महाविद्यालय के सचिन जवाहरलाल शाक्य कप्तान को सम्मानित करते हुए
जसवन्तनगर(इटावा)।  प्राथमिक विद्यालय ,उतरई के प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार ‘मधुर’ के 22 अगस्त को स्कूल से वापस होते में हुए अपहरण तथा उनकी पत्नी से बदमाशों द्वारा 50 हजार की फिरौती वसूलना और  मधुर को एक गड्ढे में फेंक जाने की सनसनीखेज घटना को जसवंत नगर पुलिस द्वारा चंद ही घंटों में बेनकाब कर देने और घटना के सभी बदमाशों को दबोच लेने को लेकर रविवार को शिक्षकों ने वरिष्ठ पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा समेत क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर अतुल प्रधान, थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी सहित पूरी पुलिस टीम को यहां सिद्धार्थ महाविद्यालय में एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया।
       
इस  गरिमापूर्ण आयोजन को संबोधित करते मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा ने कहा कि आज उन्हें दिल से गर्व का एहसास हो रहा है कि उनके कानों में “पुलिस जिंदाबाद” के नारे गूंज रहे, वरना हम पुलिस  वालों को ज्यादातर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है।  पुलिस की बहुत ही कम लोग तारीफ करते हैं ,क्योंकि पुलिस अक्सर कारवाइयां और गिरफ्तारियां करती है । लोगों को जेल भेजती है।
  1.    
पुलिस कप्तान ने कहा कि शिक्षक का अपहरण करने वाले पुलिस  ड्रेस में थे, इसलिए जब इस घटना का उन्हें संज्ञान हुआ तो वह भौचक रह गए थे । उन्होंने तय किया था कि घटना का पर्दाफाश अति शीघ्र कर कर वह पुलिस मोहकमे के माथे पर कलंक लगाने वाले बदमाशों को किसी भी कीमत पर नहीं   बख्शेंगे।
       यह हमारे लिए गर्व की बात है कि जसवंत नगर के क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी तथा उनकी टीम ने इस घटना का पर्दाफास 24 घंटे के अंदर ही कर दिया गया।इस घटना में संलिप्त सारे बदमाश पकड़े जा चुके हैं और प्रधानाध्यापक की लूटी गई  बाइक और फिरौती के रुपए भी पुलिस ने बरामद किए।  
     उन्होंने कहा कि मेरा तो केवल नेतृत्व था, लेकिन सच्चाई तो यह है कि हमारे जसवंत नगर के स्टाफ ने इस घटना को पर्दाफाश करना अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया था। इसी वजह से घटना के सारे बदमाश जेल के अंदर है। हमने उनके ऊपर गैंगस्टर  तथा धारा 14 के तहत कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं
    पुलिस कप्तान अन्य कई विषयों पर भी बोले। उन्होंने लड़कियों से कहा कि वह सोशल मीडिया पर दोस्ती सोच समझकर कर करें, क्योंकि आज के जमाने में बहुत ही नकली और फर्जी असामाजिक तत्व सक्रिय हैं।
   यह आयोजनबेसिक टीचर्स  वेलफेयर एसोसिएशन (एससी.एसटी) इटावा जनपद द्वारा आयोजित किया गया था।जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह कर रहे थे। अपहृत किए गए प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार ‘मधुर’ इस संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष है।
        पुलिस कप्तान को संगठन की ओर से प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारी जसवंत नगर तथा अपहरण कांड के खुलासे में प्रमुख भूमिका निभाने वाले दरोगा हेमंत सोलंकी तथा अन्य दरोगाओं, हेड कांस्टेबल ,कांस्टेबल्स तथा महिला पुलिस कर्मियों  को भी प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया ।सभी को फूल मालाओं से भी लाद दिया गया। 
     इस अवसर पर सिद्धार्थ महाविद्यालय की प्रबंध समिति के सचिव जवाहरलाल शाक्य ने वरिष्ठ पुलिस कप्तान का  महाविद्यालय परिवार की ओर से सम्मान किया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा, बीआरसी जसवंतनगर के लेखाकार विमल कुमार के अलावा शिक्षक अनिल चौधरी, राजेंद्र सिंह, सरदार हेत सिंह, सरन  बाबू, रणजीत सिंह विष्णु सिंह शाक्य ,सेवानिवृत शिक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह, राजवीर सिंह आदि भी मौजूद थे । सभी ने अपने संबोधन से पुलिस की उपलब्धि की प्रशंसा की।
 *वेदव्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button