रोडवेज से डेढ़ क्विंटल की तिजोरी चोरी, 10 लाख पार
इटावा। रोडवेज के सैफई डिपो कार्यशाला कैश रूम से डेढ़ क्विंटल वजन की तिजोरी को पार करके कर्मियों ने दिवाली मनाई। तिजोरी में 10 लाख रुपये थे। डिपो प्रभारी ने कर्मियों के खिलाफ अमानत में खयानत करने का मुकदमा दर्ज कराया है। डिपो में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीबीआर खराब पाया गया है। पुलिस ने कुछ कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
रविवार को दीपावली पर्व पर वहां तैनात दिन के कैशियर फरमान सिंह स्टाफ के साथ शाम को कैशरूम बंद करके चले गए। वह डिपो में एक गनमैन सुरक्षा गार्ड व एक गाइड को ड्यूटी पर छोड़कर गए थे। रात ड्यूटी पर सुरक्षा गार्ड मैनपुरी के थाना करहल के गांव मानिकपुर निवासी विनोद कुमार एवं अवनीश ड्यूटी पर थे। विनोद का कहना है कि सुबह नींद खुलने पर कमरा नंबर नौ कैश रूम के पास गए तो देखा उसमें ताला नहीं लगा था। जब अंदर देखा तो वहां पर तिजोरी नहीं थी। उन्होंने इसकी सूचना ओम सिक्योरिटी सर्विस के सुपरवाइजर धीरज सिंह को दी। सुपरवाइजर ने विभाग के अन्य अधिकारियों को सूचना दी। एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, सीओ सैफई नागेंद्र चौबे, थाना प्रभारी मोहम्मद कामिल पुलिस बल के साथ पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। रोडवेज से महाप्रबंधक एसपी सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक पीके पांडेय अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने डिपो में लगे सीसी कैमरे का डीबीआर खराब होने पर आसपास के सीसीटीवी कैमरों को देखा। सीओ ने बताया कि डिपो प्रभारी शांति स्वरूप की तहरीर पर डिपो पर काम करने वाले संदिग्ध कर्मियों के खिलाफ गबन करने का अभियोग दर्ज कराया है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है, जल्द ही असलियत प्रकट हो जाएगी।