बिजली की एक मुश्त समाधान योजना का लाभ “आराध्य स्टॉप सेंटर” पर भी मिलेगा

   *बिजली विभाग ने सेंटर कोअधिकृत किया

फोटो:- आराध्य वन स्टॉप सेंटर जसवंत नगर पर केंद्र खोलने पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारी
________
      जसवंतनगर (इटावा)। उ. प्र.सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जारी की गई एक मुश्त समाधान योजना(छूट) की सुविधा अब जसवंतनगर कस्बा के सदर बाजार स्थित “आराध्य वन स्टॉप सीएससी जनसेवा केंद्र” पर भी पहुंचकर उपभोक्ता प्राप्त कर सकते हैं। 
      इस स्टॉप जनसेवा केंद्र को विद्युत विभाग ने जसवंत नगर में उपभोक्ताओं की सुविधा तथा भीड़ से बचने के लिए अधिकृत किया  गया है।
        सोमवार को’आराध्य स्टॉप सेंटर’ पंहुचकर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता राजीव कालरा, उपखंड अधिकारी ए के सिंह ने स्टॉप सेंटर पर उपलब्ध सुविधाओं के निरीक्षण के बाद उसे छूट केंद्र के रूप में अधिकृत किया।  इस दौरान अधिशासी अभियंता,अवर अभियंता, जे ई, टीजी 2 आदि क्षेत्र के विभिन्न विभागीय विद्युत अधिकारी  भी मौजूद रहे। 
    केंद्र के प्रोपराइटर आराध्य जैन बताया है कि विद्युत उपभोक्ता  रविवार सहित सभी दिनों प्रातः 10 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक अपने बिजली बिलों में छूट और उनकी धनराशि बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के जमा करवा सकते हैं।
        बिजली विभाग के कार्यालय तथा अन्य लगाये जा रहे शिविरों में में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। मगर आराध्य स्टॉप सेंटर  को जनता की सुविधा के लिए विशेष तौर पर बनाया गया है।
      विद्युत विभाग द्वारा उतरप्रदेश के समस्‍त  घरेलू, वाणिज्यिक, निजी नलकूप, निजी संस्‍थान, औधोगिक श्रेणी के विधुत उपभोक्‍ताओं पर लगने वाले ब्‍याज मैं 100 प्रतिशत तक छूट देने का प्रावधान किया गया है एवं चोरी के प्रकरणों में जुर्माने की राशि में छूट हैं। यह एकमुश्‍त समाधान योजना 08 नवम्‍बर 2023 से दिनांक 31 दिसम्‍बर 2023 तक लागू रहेगी।
_____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button