दिगंबर जैन मंदिर लुधपुरा में निर्वाण दिवस पर भगवान महावीर को चढ़ाया गया लाडू
फोटो:- दिगंबर जैन मंदिर लुधपुरा में भगवान महावीर के स्वामी के निर्वाण दिवस पर लाडू चढ़ाने की धार्मिक रस्म के दौरान पुरुष और महिला जैन अनुयाई
__________
जसवंतनगर(इटावा)। जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर और प्रवर्तक भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण दिवस पर जैनानुयाईयो ने दिगंबर जैन मंदिर लुधपुरा में दीपोत्सव की सुबह सोमवार को में लाडू चढ़ाया। इस मंगल अवसर पर जैन मंदिर भक्तिमय माहौल से ओतप्रोत था।
जैन धर्मालुओं का मंदिर जी में सुबह से ही आगमन शुरू हो गया था।लुधपुरा जैन समाज की प्रवक्ता अंजली जैन ने पत्रकारों को बताया कि जैन धर्म में दीपावली पर्व का विशेष महत्व है और भगवान महावीर ने निर्वाण प्राप्त किया था।
इस पावन दिवस पर महावीर स्वामी भगवान को लाडू चढ़ाया जाता है और इसी के तहत मंदिर में पहुंचे जैनानुयाई ने सुबह ही यहां के दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण में भगवान महावीर की प्रतिमा के समक्ष लाडू चढ़ाया गया।
यह पावन प्रथा सदियों से जारी है। इस में शामिल होना अत्यंत पवित्र, आत्मिक शांति एवं आह्लादकारी व मनोमस्तिष्क को जीवन मरण की चिंताओं से मुक्ति दिलाने वाला होता है।
इस अवसर पर देवेंद्र जैन, वीरेंद्र जैन वीरू दादा, प्रवीण जैन पिंटू, विनोद जैन निक्का, सत्यप्रकाश जैन, प्रदीप जैन, विजय कुमार जैन, सत्येंद्र जैन, बल्ले जैन अजय जैन, नेम जैन, अक्षत जैन, नैतिक जैन, चम्मू जैन आदि के अलावा महिलाओं में अंजली जैन, मधु जैन, विद्या देवी जैन, रेखा जैन, सोनल जैन, विमल जैन, रूबी जैन ,शीतल जैन, बिंदु जैन, डॉली जैन, सुंदरी जैन, गुडमाला जैन आदि मौजूद थीं।
*****
*वेदव्रत गुप्ता